दिल्ली में 9 दिन के ब्रेक के बाद आज यमुना बाजार मरघट वाले बाबा हनुमान मंदिर से शुरू होकर भारत जोड़ो यात्रा एक बार फिर शुरू होकर यूपी के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा के लिए कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, अंबिका सोनी, अलका लांबा पहुंच चुके है ।
राम जी चले ना हनुमान के बिना भजन से राहुल गांधी ने आरंभ की यात्रा
यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने मरघट वाले बाबा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की । “दुनिया चले ना श्री राम के बिना, रामजी चले ना हनुमान के बिना” भजन का उच्चारण करते हुए राहुल गांधी पुरानी दिल्ली के यमुना बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बाबा का आशीर्वाद लेकर भारत जोड़ो यात्रा का आरंभ किया
भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी की एक झलक पाने को लेकर लोगों की भीड़ यमुना बाजार इलाके में लग गई है। तमाम प्रश्न के बाद भी राहुल गांधी एक बार फिर से टीशर्ट में नजर आ रहे हैं हालांकि राहुल गांधी की यह यात्रा दिल्ली के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से निकल रही है और लोनी बॉर्डर होते हुए बागपत तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए पानीपत निकल जाएगी छपरा में राहुल गांधी सभी का अभिवादन जय सियाराम नारे से कर रहे हैं इस यात्रा में कांग्रेस एक बार फिर सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ झुकती दिख रही है
गौतम बुध नगर में यात्रा ना निकलने से स्थानीय नेताओ की बची जान, बागपत तक लगे नोएडा के नेताओं के पोस्टर
वही गौतम बुध नगर की जगह गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से यात्रा का रूट तय होने के बाद गौतम बुध नगर के नेताओं ने जहां एक और जान बचने जैसी स्थिति है वहीं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में गौतम बुध नगर में कांग्रेस की दयनीय स्थिति को भी संज्ञान में लिया है माना जा रहा है कि कांग्रेस से इस यात्रा में गौतम बुध नगर की एक बड़ी नेत्री भी भाग ले रही हैं लेकिन अपने ही विधानसभा क्षेत्र में यात्रा को ना ला पाने के कारण उन पर तमाम सवाल उठ रहे है । 2 दिन पूर्व ही सोशल मीडिया पर अपने एक ट्वीट में कांग्रेस के कौन-कौन से नेताओं को देखने की इच्छा के सवाल पर भी कांग्रेस की यह नेत्री बुरी तरह ट्रोल हो चुकी हैं
गौतम बुध नगर कांग्रेस संगठन की दयनीय स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शीर्ष नेतृत्व यह मान रहे कि हां आईसीसी के नेताओं की भरमार है मगर स्थानीय स्तर पर संगठन में लोग नहीं है ऐसे में कांग्रेस के गौतम बुध नगर के नेताओं ने गाजियाबाद से लेकर बागपत तक पोस्टर्स लगा दिए हैं कांग्रेस की एक पूर्व नेत्री ने एनसीआर खबर को बताया कि बागपत हापुड़ में लगातार लोग इन नए चेहरों को देखकर पूछ रहे हैं कि यह कांग्रेस के कौन से नेता हैं I
भारत_जोड़ो_यात्रा में गौतमबुद्ध नगर से कांग्रेस नेता दिनेश अवाना के नेतृत्व में लोनी बॉर्डर पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता
इसी बीच भारत_जोड़ो_यात्रा में गौतमबुद्ध नगर से कांग्रेस नेता दिनेश अवाना के नेतृत्व में लोनी बॉर्डर कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुँच गए हैं I
#भारत_जोड़ो_यात्रा में गौतमबुद्ध नगर से कांग्रेस नेता दिनेश अवाना के नेतृत्व में लोनी बॉर्डर पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता #NCRKhabar @INCIndia pic.twitter.com/zJCMb7ZSmf
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) January 3, 2023