आशापुरा नाडोल नोएडा प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल ने शहर में सर्वे कराकर 140 साइलेंस जोन चयनित किए हैं अधिकारियों के अनुसार 100 मीटर के इन साइलेंस जोन को ऑन फ्री बनाया जाएगा साथ में तेज आवाज वाले वाहनों को यहां आने से रोका जाएगा अगर कोई वाहन नियमों का उल्लंघन करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
प्राधिकरण की तरफ से यह साइलेंस जोन रिकॉर्ड और शहर के नक्शे में दर्ज होंगे इनको गूगल मैप पर भी अपडेट किया जाएगा ट्रैफिक सेल के अनुसार शहर को 4 जोन में बांटा गया है पहला औद्योगिक दूसरा व्यवसायिक तीसरा आवासीय और चौथा साइलेंस जोन यह सभी साइलेंस जोन अस्पताल शैक्षणिक संस्थान कोर्ट धार्मिक परिसर के आसपास हैं इनमें 100 मीटर की सड़क का हिस्सा चयनित किया गया है
साइलेंस जोन में पहली बार हॉर्न बजाने पर ₹1000 दूसरी बार ₹2000 का चालान किया जाएगा प्रेशर हॉर्न पर यह चालान ₹10000 का होगा विशेष परिस्थिति में अगर आप फॉर्म बजाते भी हैं तो दिन में 50 डेसिबल और रात में 40 डेसीबल का मानक होना चाहिए