उत्तर प्रदेश दिवस-2023 : आयोजन को सफल बनाए में जुटे प्रशासन और तीनो प्राधिकरण के अधिकारी

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में 24 से 26 जनवरी 2023 तक उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के समारोह का भव्य आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में आज जनपद गौतम बुद्ध नगर में भी 24 से 26 जनवरी तक नोएडा हॉट सेक्टर 33 नोएडा में आयोजित होने जा रहे उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के आयोजन को माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप सफल बनाने के उद्देश्य से मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा/ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण रितु माहेश्वरी एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
आयोजित महत्वपूर्ण बैठक की मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा/ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी ने अध्यक्षता करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश दिवस 2023 माननीय मुख्यमंत्री जी के हृदय से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है, इसलिए
समस्त नोडल अधिकारी कार्यक्रम की गंभीरता को समझते हुए आज रात्रि तक अपनी सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर कार्यवाही करते हुए सुनिश्चित कर ले एवं कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, अग्नि सुरक्षा, चिकित्सा, पार्किंग, खानपान, पानी आदि व्यवस्थाएं भी समय रहते आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए सुनिश्चित कर ली जाएं ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने संबंधित विभाग अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस 2023 कार्यक्रम में अपने-अपने विभागों से संबंधित राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में स्टाल लगाकर कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों को अधिक से अधिक जानकारी योजनाओं के संबंध में दी जाए, ताकि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंच सके। दोनों अधिकारियों ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह भी कहा कि आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस 2023 की मुख्य थीम निवेश एवं रोजगार हैं, इसलिए निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठी एवं उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित किए जाएं साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि इस अवसर पर जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उनके लिए एक नोडल अधिकारी नामित कर दिया जाए ताकि कार्यक्रमों से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण हो सके। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आगंतुकों के आने जाने के लिए ब्रज द्वार एवं निवेश द्वार तैयार करने के दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए नामित अध्यक्ष एवं सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अपनी सभी तैयारियां गुणवत्ता परक रुप से पूर्ण कर ली जाए, ताकि उत्तर प्रदेश दिवस 2023 का मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप भव्य आयोजन सकुशल संपन्न कराया जा सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, डीसीपी नोएडा हरीश चंद्र, डीसीपी अनिल कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, ओएसडी नोएडा प्राधिकरण वंदना त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने किया समितियों का गठन
आयोजक समिति:- अध्यक्ष, विशेष कार्यकारी अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण इंदु प्रकाश सिंह, संयोजक उप मुख्य महाप्रबंधक नोएडा विकास प्राधिकरण श्रीपाल भाटी, सदस्य नगर मजिस्ट्रेट, विदुर भल्ला लीड बैंक मैनेजर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, थाना प्रभारी सेक्टर 24 नोएडा सम्मिलित है।
स्टाल प्रबंधन समिति:- अध्यक्ष, विशेष कार्यकारी अधिकारी(टी) नोएडा विकास प्राधिकरण अविनाश त्रिपाठी, सदस्य विशेष कार्यकारी अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण संतोष कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अनिल कुमार, सहायक महाप्रबंधक यीडा स्मिता सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर उद्योग दीपेंद्र कुमार, एजीएम सामान्य प्रशासन आशीष भाटी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कंचन सिंह वर्मा तथा सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा जॉन सम्मिलित है।
स्वास्थ्य समिति:- अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, संयोजक अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कुमार, सदस्य, उप चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरपी सिंह, अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत तथा प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सम्मिलित है।
लोक व्यंजन समिति:- अध्यक्ष, विशेष कार्यकारी अधिकारी(ए) नोएडा विकास प्राधिकरण अविनाश त्रिपाठी, संयोजक जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, सदस्य जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, खाद्य निरीक्षक बृजेश पाल, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर, जिला युवा कल्याण अधिकारी तथा सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा सम्मिलित है।
लोक सांस्कृतिक एवं प्रचार प्रसार समिति:- अध्यक्ष, विशेष कार्यकारी अधिकारी(डी) नोएडा विकास प्राधिकरण प्रसून द्विवेदी, सदस्य जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान, संयोजक जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद तथा सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम नोएडा सम्मिलित है।*
जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने समितियों में सम्मिलित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए सौंपे गए कार्यों का समय से कुशलता के साथ संपादन करना सुनिश्चित किया जाए ताकि मा0 मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के आयोजन को सफल बनाया जा सके।