उत्तर प्रदेश के रामपुर से नवनिर्वाचित विधायक आकाश सक्सेना ने नोएडा में आकर उधामियो से रामपुर में आकर व्यवसाय करने के लिए आमंत्रित किया । आकाश रामपुर उपचुनाव ने हुई जीत के बाद नोएडा में व्यापारियों की एक संस्था के कार्यक्रम में आए हुए थे । उन्होंने कहा कि रामपुर उत्तर प्रदेश का एक जाना माना औद्योगिक क्षेत्र है, जिसके लिए उन्होंने नोएडा व्यापारियों को रामपुर में व्यवसाय करने के लिए आमंत्रित करता हूं , वो खुद व्यापारी वर्ग से हैं और व्यापारियों के साथ हमेशा उनकी परेशानियों में खड़े रहेंगे, व्यापारियों की समस्याओं को केंद्र सरकार वह राज्य सरकार तक पहुंचाने में और उसका निस्तारण करवाने में पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।
आजम खान के वर्चस्व को तोड़ा है आकाश सक्सेना ने
आकाश सक्सेना रामपुर से नवनिर्वाचित विधायक हैं पूर्व विधायक शिव बहादुर सिंह के पुत्र हैं, उनके पिता शिव बहादुर सक्सेना रामपुर की स्वार टांडा विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट से चार बार विधायक रह चुके हैं। वह कल्याण सिंह सरकार में मंत्री भी थे। उनका कल्याण सिंह, अटल बिहारी वाजपेई और लाल कृष्ण आडवाणी जैसे बीजेपी नेताओं से अच्छे रिश्ते थे।
रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में आकाश ने आजम खान समर्थक प्रत्याशी आसिम रजा को हराकर बीते तीन दशक से चल रही आजम खान की राजनीति का अंत किया है । आकाश सक्सेना वही हैं, जिन्होंने सपा के दिग्गज नेता आजम खान के लिए मुश्किलें खड़ी कीं ।आजम को सलाखों के पीछे भिजवाने में भी उनका बड़ा हाथ रहा है।
ऐतिहासिक जीत के बाद आकाश सक्सेना ने मीडिया से कहा कि रामपुर से 50 साल पुराना अंधेरा छट गया है। रामपुर के जनता और मुस्लिम भाइयों ने योगी सरकार पर विश्वास जताया है. इसके लिए मैं रामपुर के लोगों का आभारी हूं ।