main newsएनसीआरनोएडा

रामपुर में व्यवसाय के लिए आए उद्यमी : नोएडा में बोले रामपुर विधायक आकाश सक्सेना


उत्तर प्रदेश के रामपुर से नवनिर्वाचित विधायक आकाश सक्सेना ने नोएडा में आकर उधामियो से रामपुर में आकर व्यवसाय करने के लिए आमंत्रित किया । आकाश रामपुर उपचुनाव ने हुई जीत के बाद नोएडा में व्यापारियों की एक संस्था के कार्यक्रम में आए हुए थे । उन्होंने कहा कि रामपुर उत्तर प्रदेश का एक जाना माना औद्योगिक क्षेत्र है, जिसके लिए उन्होंने नोएडा व्यापारियों को रामपुर में व्यवसाय करने के लिए आमंत्रित करता हूं , वो खुद व्यापारी वर्ग से हैं और व्यापारियों के साथ हमेशा उनकी परेशानियों में खड़े रहेंगे, व्यापारियों की समस्याओं को केंद्र सरकार वह राज्य सरकार तक पहुंचाने में और उसका निस्तारण करवाने में पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।

आकाश सक्सेना को पुष्प गुच्छ देकर सम्मान करते हुए भारत जागरूक संगठन के शैलेंद्र बरनवाल

आपके पास अनुभव है, कौशल है, विजन है
हमें रामपुर में ऐसे उधमियों की आवश्यकता है
आप रामपुर में काम करिये, जमीन, बिजली हम देंगे

आकाश सक्सेना, विधायक रामपुर

आजम खान के वर्चस्व को तोड़ा है आकाश सक्सेना ने

आकाश सक्सेना रामपुर से नवनिर्वाचित विधायक हैं पूर्व विधायक शिव बहादुर सिंह के पुत्र हैं, उनके पिता शिव बहादुर सक्सेना रामपुर की स्वार टांडा विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट से चार बार विधायक रह चुके हैं। वह कल्याण सिंह सरकार में मंत्री भी थे। उनका कल्याण सिंह, अटल बिहारी वाजपेई और लाल कृष्ण आडवाणी जैसे बीजेपी नेताओं से अच्छे रिश्ते थे।

रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में आकाश ने आजम खान समर्थक प्रत्याशी आसिम रजा को हराकर बीते तीन दशक से चल रही आजम खान की राजनीति का अंत किया है । आकाश सक्सेना वही हैं, जिन्होंने सपा के दिग्गज नेता आजम खान के लिए मुश्किलें खड़ी कीं ।आजम को सलाखों के पीछे भिजवाने में भी उनका बड़ा हाथ रहा है।

ऐतिहासिक जीत के बाद आकाश सक्सेना ने मीडिया से कहा कि रामपुर से 50 साल पुराना अंधेरा छट गया है। रामपुर के जनता और मुस्लिम भाइयों ने योगी सरकार पर विश्वास जताया है. इसके लिए मैं रामपुर के लोगों का आभारी हूं ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button