डोगो अर्जेंटीनो (Dogo argentino) नस्ल के कुत्ते के प्रेम और उसे रखने की चाहत तथाकथित कुत्ता प्रेमियों को अब बहुत भारी पड़ने वाली है पुलिस ने इस कुत्ते के लिए फिरौती मांगने के आरोप में दो अपराधियों ललित और मोंटी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरे अपराधी विशाल अभी फरार है । कुत्ते प्रेम को लेकर कुत्ता प्रेमियों की बढ़ती सनक का इससे बड़ा उदाहरण कोई नहीं हो सकता । जहां कुत्ता पसंद आने पर अपहरण फिरौती की गई हो ।
Find Slice Of Heaven Pizza @ Greater Noidahttps://t.co/J2iNk8M2nq #BusinessWithNCRKhabar @NCRKHABAR #LocalBusines #VocalforLocal
— Business with NCRKhabar (@bizNCRKhabar) December 18, 2022
क्या है प्रकरण ?
यूनिटेक हो रहा है जो सोसाइटी निवासी शुभम प्रताप सिंह का alpha-2 सेक्टर में मकान है जिसमें उनका भाई राहुल रहता है शुभम को अलग-अलग बीड के कुत्तों को रखने का शौक है उन्होंने दोगो अर्जेंटीनो नस्ल के कुत्ते सुल्तान को राहुल के पास देखभाल के लिए छोड़ा हुआ था मकान में पुनीत राहुल प्रशांत किराए पर रहते थे बुधवार को उनके मकान पर स्कार्पियो में सवार तीन युवक विशाल ललित और मोंटी पहुंचे आरोपों के अनुसार तीनों को सुल्तान बहुत पसंद आया और उन्होंने इसे जबरन ले जाने की कोशिश की राहुल ने इसका विरोध किया इसके चलते उन्होंने राहुल का अपहरण कर लिया आरोपियों से अलीगढ़ ले गए
कुछ देर बाद मकान मालिक शुभम प्रताप के मोबाइल पर आरोपियों का फोन आया था आरोपी ने राहुल के बगैर सुल्तान को फिरौती के रूप में मांगा इस मामले को पुलिस कॉल करने पर आरोपी राहुल को छोड़कर भाग गए जिसके बाद पुलिस ने अब ललित और मोंटी को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि अभी मुख्य आरोपी विशाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है
अत्यधिक कुत्ता प्रेम बना रहा मानसिक रोगी
कदाचित पशु प्रेम मानव स्वभाव का एक लक्षण है लेकिन मनो चिकित्सकों की माने तो अत्याधिक पशु प्रेम एक स्तर के बाद विकार का रूप लेने लगता है पशु प्रेमी व्यक्ति को पशु प्रेम के अलावा कुछ और नहीं दिखाई देता है और वह उसके लिए अपराध तक करने को तैयार हो जाता है दोगो अर्जेंटीनो अपहरण केस में भी यही है यह लोग कुत्ता पालने के शौकीन थे क्योंकि ये कुत्ता बहुत महंगा है और इसकी नस्ल भारत में नहीं मिलती है इसलिए इसे अपने पास रखने की चाहत उन लोगों में जागी और उन्होंने उसको पूरा ना होने पर अपहरण जैसा कार्य किया मनोचिकित्सक अनुसार यह खतरनाक संकेत है अगर पशु प्रेम मानव स्वभाव को पशुता में परिवर्तित करने लगे तो इसके लिए मनोचिकित्सक से मिलने की जरूरत है
एनसीआर खबर ने लगातार पशु प्रेमियों के व्यवहार और कुत्ता प्रेमियों के नाम पर सोशल मीडिया पर मौजूद ट्रॉल्स के व्यवहार का अध्ययन किया तो मनोचिकित्सकों की बात सही नजर आई अक्सर तथाकथित कुत्ता प्रेमी और ट्रॉल्स मर्यादाओं की सारी सीमाएं लांग जाते हैं यह कुत्ता प्रेमी कुत्तों के नाम पर दूसरों का हरासमेंट करने से नहीं चूकते या तक कि उनको अभद्र व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग तक कर जाते हैं जो कि अपराध की प्रथम श्रेणी है यह लोग धीरे-धीरे अपराध में आगे बढ़ते जाते हैं और इन्हें कुत्तों के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है अगर आपके घर में आसपास ऐसे पुरुष महिलाएं बच्चे हैं तो उनको मनोज शिक्षकों को जरूर दिखाना चाहिए