ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित प्ले-स्कूल KidZ Footprints ने 25 दिसंबर यानि तुलसी पूजना दिवस को अपने स्कूल के बच्चों के साथ बहुत रोचक अंदाज में मनाया। स्कूल के दिन की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई।बच्चों ने आस पास के लोगों को वृक्षारोपण के लिए कुछ रोचक कोटेशन द्वारा प्रेरित किया। बच्चों से बढ़ी संख्या में वृक्षारोपण कराया गया।
स्कूल की डायरेक्टर पीहू ने बताया कि स्कूल बच्चों को खेल खेल में ही सेल्फ डिपेन्ड बनाने, बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं नैतिक गुणों के विकास पर ध्यान देते है।
एक अभिभावक ने बताया कि उनकी बेटी के एडमिशन के तीन महीनों में बच्ची के मानसिक व नैतिक गुणों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है।
एक अभिभावक ने बताया कि समाज में कहीं से तो बदलाव की शुरूआत करनी होगी। वह खुश हैं कि उनके बेटे की शुरूआत एक ऐसे स्कूल से हुई है जहाँ हर तरह की बेसिक चीजों पर ध्यान दिया जाता है।
मिराया, आयु, मायरा, अयांश, सिद्धिमा, दक्ष, विविन, मानवी, दिव्यांश, सिद्धार्थ, वंश, वेद, युवान, यामी, पर्व, सानवी व अन्य कई बच्चों के साथ बच्चों के अभिभावक तथा अन्य समाज के बच्चों ने वृक्षारोपण किया।
KidZ Footprints की इस खूबसूरत पहल की सराहना हर जगह हो रही है