ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ग्रेनो वेस्ट को सर्वश्रेष्ठ सिटी बनाने के दावे धरातल पर कितने सच हैं इसकी पोल अक्सर खुल जाती है । हाल ही में प्राधिकरण ने 10 मई ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के लिए टेंडर निकाले हैं ग्रेटर नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी यूपी इन्वेस्टमेंट सम्मिट के लिए इन्वेस्टर लाने विदेश के अपने दौरे पर हैं लगातार ग्रेटर नोएडा को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं लेकिन प्राधिकरण सुविधाएं देने में कितना सफल है यह प्रश्न बड़ा हो चुका है।
एनसीआर खबर ने बीते 1 महीने में सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 10 तक कई जगह जाकर जानकारी ली और निवासियों की परेशानी को देखा जिसमें लोगों को घर अगर मिल भी गए तो वहां तक जाने के लिए सड़कों की दुर्दशा देखकर प्राधिकरण की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह जरूर उठे । स्थिति इतनी भयावह है कि लोग बिना सड़को के इन सोसाइटी में रहने को मजबूर है और प्राधिकरण में शिकायत कर सुविधाओं में सुधार के इंतजार में बैठे है । ऐसे ही कुछ स्पॉट हमने देखे है
अमात्रा होम्स सैक्टर 10
सेक्टर 10 स्थिति सोसाइटी में 500 से ज्यादा परिवार रहते हैं अंदर से बेहद खूबसूरत बनी सोसाइटी में रहने वाले लोग खुश रहते हैं लेकिन जैसे ही वहां तक पहुंचने के लिए आप सोचते हैं तो सोसाइटी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर आते ही आपके सपने टूट जाते हैं निवासियों के अनुसार यह सड़क बीते कई सालों से नहीं बनी है और लगातार प्राधिकरण के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के पश्चात भी इस पर कोई एक्शन नहीं होता है
इस सोसाइटी से एटीएस जैसी ग्रुप की एक नई सोसाइटी भी प्रदूषण के लिए तैयार हैं और वहां आने वाले लोगों के लिए भी आने वाले समय में यही परेशानी उत्पन्न होगी । सड़क के अलावा अमात्र होम के ठीक सामने बने कमर्शियल प्लॉट की जगह पर अवैध शेड बनाकर दुकानें बना दी गई हैं जिन पर अवैध गतिविधियां अंजाम दी जाती हैं और सोसाइटी में रहने वाली महिलाओं के लिए बाहर निकलना भी मुश्किल होता है। इस मामले पर प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत के बाद यह तो पता लगा कि वहां समस्या है और अधिकारियों के संज्ञान में है लेकिन उस पर कोई भी कार्यवाही आज तक नहीं हो पाई है ऐसे में सोसाइटी में रहने वाले लोग अपनी बेबसी को सोशल मीडिया पर डालने के अलावा कुछ नहीं कर पाते हैं ।
गौड़ सिटी माल, हैबतपुर से 7th एवेन्यू
ऐसा ही हाल ग्रेनो वेस्ट के ठीक दिल के पास गौर सिटी मॉल से हैबतपुर होते हुए 7th एवेन्यू की तरफ जाने वाली सड़क के हैं जहां लोग लगातार इस सड़क का प्रयोग करते हैं लेकिन इस सड़क पर मौजूद गड्ढे प्राधिकरण के विकास के दावों की कलई खोल देते हैं । आस पास के निवासियों ने प्राधिकरण के अधिकारियों को इस मामले में लगातार ज्ञापन दिए और इस मांग को प्रमुखता से सोशल मीडिया पर उठाया है लेकिन यहां भी स्थिति वैसी की वैसी ही है और अधिकारी कोई कार्य करने को तैयार नहीं है ।
अरिहंत अंबर से एस डिवेनो सेक्टर 1
नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली इंडियन के पास बसे पोस्ट सेक्टर सेक्टर 1 में एस डिवाइनो से लेकर अरिहंत अंबर तक सड़कों की दुर्दशा देख कर आप प्राधिकरण की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सकेंगे हालात यह है की प्राधिकरण ने इस जगह बसी अरिहंत अंबर, दिव्यांश फ्लोरा, एआईजी रॉयल रिदम काउंटी, अंतरिक्ष गोल्फ, विहान और एस डिवाइनो जैसी महंगी सोसाइटी को परेशान तो दे दिया लेकिन यहां भी सड़कें बनाना भूल गया अरिहंत अंबर के सामने ग्रीन बेल्ट की जगह पर अवैध कब्जे हैं साप्ताहिक बाजार लग रहे हैं तो अरिहंत अंबर से ऐमना बाद होते हुए sector-1 की अन्य सोसायटी ओं पैरामाउंट इमोशंस एंबेसी और स्टेलर जीवन को जोड़ने वाली सड़क के हालात भी बहुत बुरे हैं इसको भी गांव की सड़क मानकर छोड़ दिया गया है जबकि इस सड़क को विकसित करना और सही से बनाना भी प्राधिकरण की ही जिम्मेदारी है लोगों का कहना है किस एस डिवेनो जैसे प्रोजेक्ट जिसे सबसे महंगा कहकर बेचा गया है उसमें भी अब लोगों ने पजेशन लेना शुरू कर दिया है और वहां भी सड़क की जगह सिर्फ गड्ढे मौजूद हैं ऐसे में लोग किस तरीके से वह शिफ्ट होंगे और किस तरीके से वहां रहेंगे और दिव्यांश फ्लोरा में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके सामने की सड़क दोनों तरफ खराब है एक और जलपुरा गांव की सीमाएं शुरू होती है तो दूसरी और ऐमनाबाद गांव दिखाई देता है और दोनों की ओर से आना जाना कठिन होता है प्राधिकरण को लगातार इन मामलों को लेकर प्रार्थना पत्र दिए गए हैं लेकिन कार्यवाही शून्य है ।
निराला एस्टेट से निराला ग्रीनशायर होते हुए सेक्टर 3 तक गायब है सर्विस रोड
सेक्टर 1 के समानांतर सेक्टर 2 और 3 में निराला एस्टेट से ग्रीनशायर होते हुए आगे तक की सर्विस लेन पूरी तरीके से गायब है और यहां भी प्राधिकरण के लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं अगर आप निराला स्टेट होते हुए सेक्टर 3 जाना चाहे और सर्विस रोड का इस्तेमाल करना चाहिए तो आपको सड़क नहीं दिखाई देगी निराला ग्रीनशायर के मार्केट के सामने से होते हुए शराब के ठेके और प्रमोशन प्लाजा मार्केट के सामने की सड़क पूरी तरीके से समाप्त है बीते दिनों सेक्टर 2 और 3 में अंदर कुछ सड़कें बनी थी जिनकी दुर्दशा के वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जिसके बाद पता लगा कि यहां भी सड़कें बनाने के नाम पर घोटाले किए गए है ऐसे में प्राधिकरण निराला एस्टेट भूटानी और निराला ग्रीनशायर के साथ लगी सड़क सर्विस लेन की सड़कों को कब ठीक करेगा यह लोगों के लिए हैं बड़ा सवाल है ।
एस एस्पायर से किसान चौक
अगर आप हिंडोन पार करके राजेश चौकी के बाद लेफ्ट लेकर एस एस्पायर होते हुए किसान चौक जाना चाहते हैं तो अपनी गाड़ी की सीट बेल्ट को सही कर लीजिए क्योंकि यहां भी आपको सड़क नहीं दिखेगी इसके बीच में एस एस्पायर, आयरिश पर्ल, अल्फाबेट, जैसी सोसाइटी है जगह हजारों लोग रह रहे है लेकिन उनके आने जाने की सड़के बेहद बुरे हाल है । लोगों का कहना है कि प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग के नाम पर प्लॉट बेचकर पैसे तो कमा लिए लेकिन सुविधाएं देने में असफल है
शहीद रोहित चौक एस सिटी से सेक्टर 3
एस सिटी के पास स्थित शहीद रोहित चौक से अगर आप सीधे sector-3 होते हुए मुख्य सड़क पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए इस चौक चौराहे पर आगे का रास्ता बंद है । शहीद रोहित कुमार चौक के नाम से प्रसिद्ध इस चौक पर आपको मात्र तीन तरफ जाने के लिए सड़कें मिलेंगे लेकिन प्राधिकरण द्वारा बनाए गए जनता फ्लैट के साथ निकलने वाली सेक्टर 3 की मुख्य सड़क को जोड़ने वाली यह सड़क गायब है हालात यह है कि लोगों को अगर नॉलेज पार्क स्थित जीडी गोयनका डीपीएस और सेठ आनंदराम पब्लिक स्कूल अपने बच्चों को लेकर जाना है तो उन्हें आगे से रॉन्ग साइड लेकर जाना पड़ता है और लौटते हुए रॉन्ग साइड लेकर ही वापस आना पड़ता है जिससे यहां एक्सीडेंट होने के खतरे हमेशा बने रहते हैं लेकिन प्राधिकरण फिर से एक बार सोशल मीडिया पर अपनी इमेज बनाने में लगा है और लोगों के लिए सड़कें बनाने के अपने कार्य से पीछे हटा है ।