मिशन मजनू का टीजर हुआ रिलीज:रॉ एजेंट बनकर देश की हिफाजत करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू का जबरदस्त टीजर रिलीज हो गया है।टीजर में सिद्धार्थ पाकिस्तान में ही रह रहे भारतीय जासूस बने दिख रहे हैं, जो देश के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है। यह फिल्म 20 जनवरी 2023 में रिलीज होगी।