ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटिओ में आईजीएल की सर्विसेज बाधित, रात के खाने के समय लोग हुए परेशान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटिओ में आईजीएल की सर्विसेज बाधित होने के कारण इनमे रहने वाले हजारों लोगो को परेशानी हो गई है । जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लगभग सभी सोसाइटिओं में अचानक रात 8:00 बजे गैस ना होने की समस्या आने लगी जिसके बाद रात का खाना बनाने के लिए बैठे लोगों के सामने अचानक समस्या खड़ी हो गई ।
लोगों ने एक दूसरे से पूछा तो पता चला उन्हीं के यहां नहीं बल्कि आसपास की सोसाइटी में भी यही समस्या आ रही है जिसके बाद आईजीएल की कस्टमर केयर पर कॉल करने से पता लगा कि यह समस्या सूरजपुर में आईजीएल की मैन पाइप लाइन बस्ट होने के कारण उत्पन्न हुई है और 1 से 2 घंटे में इसको पुनः शुरू कर दिया जाएगा
अब तक जानकारी के अनुसार गौर सिटी, ग्लैक्सी रॉयल, ग्रीन आर्च, चेरी काउंटी, फ्यूजन होम, इको विलेज वन, अरिहंत आर्डन, हवेलिया वैलेंसिया, ट्रिडेंट एंबेसी, पैरामाउंट इमोशंस, स्टेलर जीवन, एआईजी रॉयल, समेत कई सोसाइटी में आईजीएल की गैस की आपूर्ति नहीं होने के समाचार हैं