
नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर नवनियुक्त ज़िला प्रभारी प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी, प्रदेश सचिव सुधीर प्रराशर नोएडा आगमन पर ज़ोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आगामी 3 जनवरी 2023 को भारत जोड़ो यात्रा पहुंचने के संदर्भ में महानगर अध्यक्ष रामकुमार तवर के नेतृत्व में गौतम बुध नगर के प्रभारी उत्तर प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी जी बुका देकर स्वागत किया गया और राहुल गांधी की 24 दिसंबर 2022 को बदरपुर बॉर्डर और 3 जनवरी 2023 को यूपी बोर्ड लोनी पहुंचने पर यात्रा को सफल बनाने के संदर्भ में कार्यकर्ताओं के विचार सुने और सभी का प्रभारी द्वारा परिचय कराया गया।
इस अवसर पर प्रभारी सचिन चौधरी ने कहा कि हम सबको मिलकर राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाना है जिसके लिए हमे ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को यात्रा में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।जिस तरह से पूरे देश ने मिलकर अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर देश आज़ाद कराया था आज राहुल गांधी की यह भारत जोड़ो यात्रा भाजपा सरकार के ताबूत में आख़िरी कील ठोकने का काम करेगी
सरकार चाहती है कि यात्रा रोक दी जाये ये इन्द्र गांधी जी के पोते राजीव जी के पुत्र की यात्रा है ये अपने गन्तव तक हर हाल में पहुँचे गी।देश की आज़ादी के वक्त आरएसएस ने महात्मा गांधी जी और कांग्रेस का विरोध किया आज वो ही कार्य भाजपा कर रही है अगर इनमें दम है तो ये भी ऐसी देश जोड़ो यात्राए करे ज़मीनी हक़ीक़त की वास्तविकता सामने आजाएगी
राहुल गांधी जी को पूरा देश अपना नेता मान चुका है ओर बहुत जल्द जानता जनार्दन इसका जवाब देगी जिस तरह से जानता ने हिमाचल में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य किया है जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देते थे आज उन्हीं की सरकार एक एक करके राज्यो से ख़त्म होती जा रही है कांग्रेस इस देश की बुनियादी में है।
इस अवसर पर मुख्य रुप से उपस्थित गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी जी जिले के सह प्रभारी सुधीर पाराशर पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान पीसीसी सदस्य रिजवान चौधरी,पीसीसी सदस्य उषा श्रीवास्तव, महानगर उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर,सदस्य यतेंद्र शर्मा ,प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक लियाकत महानगर महासचिव जितेंद्र चौधरी, मोहन महानगर सचिव शाहिद सिद्दीकी,चौधरी, भी सदस्य चरण सिंह यादव, राम कुमार शर्मा, एसकेएस राणा, और के प्रथम, रीमा नायर, गीता ठाकुर, आदि लोग मौजूद रहे