धूमधाम से मना महाराजा अहिबरन जयंती समारोह

दिल्ली के आईटीओ स्थित राजा राम मोहन राय भवन में दिल्ली एवं एनसीआर के हजारों बरनवाल परिवारों ने महाराजा अहिबरन जयंती समारोह धूमधाम से मनाया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ एवं महाराजा अहिबरन जी की आरती गाई गई ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र सचदेवा (दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि बैजनाथ वर्णवाल उपाध्यक्ष BVS धनवाद , शैलेंद्र कुमार बरनवाल(अध्यक्ष बीजेएनएस) श्री रजनीकांत(सहसंयोजक भाजपा झुग्गी प्रकोष्ठ) एवं वरिष्ठ जनो को बरनवाल वैश्य सभा के अध्यक्ष उमेश कुमार एवं उनकी टीम ने अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर बरन पूंज पत्रिका का विमोचन किया गया ।
कार्यक्रम में बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता आदि कई प्रतियोगिताएं रखे गए थे, सभी विजई छात्रों को मेडल से पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में ग्रुप कैप्टन हर्ष वर्धन, वीरेंद्र कुमार, आनंद प्रकाश, जयप्रकाश, मुन्नीलाल डॉ एस आर गुप्ता, सत्य प्रकाश,डॉ अजय कुमार, डॉ.प्रदुमन कुमार , राजेश कुमार,अमित कुमार,एसके तरुण, सुरेंद्र कुमार,विभा वर्णवाल,सलोनी बरनवाल,नंदन बरनवाल,एसके प्रसाद, विनोद कुमार वर्णवाल, डॉ भरत,आरएन बरनवाल, अक्षत कुमार ,आरिनी राय वर्णवाल अरुणांशु दीप मोनिस वर्णवाल आरुषि दर्पण निधि वर्णवाल उन्नति दीप वर्तिका वर्णवाल प्रगति दीप आशी भारती मुस्कान संजौली ज्ञानेश आध्या कुशाग्र रेयांश श्री मई लाल आदि हजारों की संख्या में वर्णवाल व समाज के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे