शैलेंद्र वर्णवाल । 50 साल से ज्यादा भारतीय राजनीति के नेतृत्व करने एवं भरपूर अनुभव के बावजूद अब कॉन्ग्रेस हर चुनाव हारती चली जा रही है l चुनाव में कांग्रेस की उपस्थिति मात्र गेस्ट अपीयरेंस की हो गई है l
कांग्रेस की सोच एवं चुनावी रणनीति 50 साल पुराने पैटर्न पर ही चलते आ रहा है l जिसमें दलित अल्पसंख्यक अगड़े पिछड़े आदि शामिल है l
जबकि भारतीय वोटर का रूपांतरण हो चुका है और बहुत बड़ी संख्या में मध्यम वर्ग चुनाव में एक्टिव रहते हैं एवं चुनाव को प्रभावित करते हैं l
वर्तमान में उत्तर प्रदेश के योगी शासन में आयुष कॉलेजों में जबरदस्त फर्जीवाड़ा हो रहा है इसके कारण लाखों मिडिल क्लास के बच्चे एवं अभिभावक परेशान हैं l यह लगातार कई सालों से हो रहा है lमीडिया लगातार इसे उठा रही है जालसाजी एवं फर्जीवाड़ा पकड़े जा रहे हैं l इसके बावजूद भी कांग्रेस की तरफ से कोई पहल नहीं हो रही l कांग्रेस का राष्ट्रीय या प्रदेश या स्थानीय नेता कोई भी इस भ्रष्टाचार पर आवाज नहीं उठा रहा l
जबकि बीएएमएस बी यू एम एस बीएचएमएस के कॉलेजों में ऐसे छात्रों का भी एडमिशन मिल गया जिसने नीट का एग्जाम नहीं दिया था, कुछ के रैंक काफी कम था l मेरिट लिस्ट तक में फर्जीवाड़ा हो रहा है l
वर्तमान समय में मिडिल क्लास सोशल मीडिया पर विभिन्न स्रोतों के द्वारा प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं l किसान मजदूर दलित अल्पसंख्यक अगड़ा पिछड़ा एवं समाज का हर तबका उच्च शिक्षा पाना चाहता है l
वर्तमान समय में प्राइवेट स्कूल कॉलेज की फीस बहुत ज्यादा है l, इनमें से बहुत सारे स्कूल कॉलेज पुराने कांग्रेस के मंत्री सांसद विधायक पार्षद आदि के हैं l वह क्यों नहीं शिक्षित मध्यमवर्ग परिवार के छात्रों के लिए कुछ राहत की घोषणा करते ?
हां यह बात सही है कि वर्तमान में इन स्कूल कॉलेज के प्रबंधन का कार्य स्वतंत्रता संग्राम में लड़े कांग्रेसियों के पुत्र एवं पुत्रियों के हाथ में है जिन्होंने ना तो संघर्ष किया और ना ही इनमें मानवीय संवेदनाएं हैं l
कांग्रेस नेतृत्व को हर पहलू को ध्यान में रखकर समाज के हर वर्ग की जरूरत, समस्या एवं आवश्यकताओं को समझ कर सभी लोगों के लिए प्रयासरत एवं संघर्षरत होना पड़ेगा l
इन कांग्रेस पुत्र एवं पुत्रियों को त्याग कर सही मायने में समाज सेवा के लिए जमीन पर उतरना होगा l
भ्रष्टाचार के हर मुद्दे को छेड़ना होगा चाहे वह वोट बैंक हो या ना हो l बीजेपी ने कंपटीशन चुनाव के पैमाने काफी ऊंचे कर दिया है बीजेपी का प्रयास अब तो मुस्लिम वोट को भी अपनी तरफ खींचना हो रहा है l
ऐसे में कॉन्ग्रेस पुरानी चाल चलन जातिवाद सामंतवाद चाटुकारिता आदि को छोड़ना पड़ेगा
लेखक समाजसेवी एवं राजनीतिक चिंतक है