‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब विवेक ने नई फिल्म की घोषणा ‘द वैक्सीन वॉर’

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म द वैक्सीन वॉर #TheVaccineWar के नाम से पोस्टर साझा किया है। ये फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए फिल्म के पोस्टर में एक वैक्सीन की शीशी रखी है, जिसपर द वैक्सीन वॉर लिखा है। विवेक का कहना है कि ये फिल्म भी सच्ची कहानी पर आधारित होगी। द वैक्सीन वॉर को 11 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। 

विवेक ने लिखा कि ये एक ऐसी लड़ाई है, जो आपने लड़ी, लेकिन आपको उसके बारे में पता नहीं है और इसे आपने जीता भी है। यह स्वतंत्रता दिवस 2023 पर 11 भाषाओं में रिलीज होगी।