NCRKhabar Exclusive : गुरु गुड रह गया तो चेला हुआ शक्कर, एनसीआर खबर के सर्वे में लोगो में भरोसेमंद जनप्रतिनिधि में दादरी विधायक तेजपाल नागर, सांसद महेश शर्मा से निकले आगे, धीरेंद्र सिंह, पंकज सिंह के लिए हो सकती है राह कठिन

गौतम बुध नगर मैं आम जनता अपने जनप्रतिनिधियों से कितना खुश है इसके लिए एनसीआर खबर ने सोशल मीडिया पर एक सर्वे किया और उसमें भाजपा के वर्तमान लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा और तीनों वर्तमान विधायक पंकज सिंह, तेजपाल नागर और धीरेंद्र सिंह का ऑप्शन जनता को दिया सोशल मीडिया पर हुए इस सर्वे मैं सभी के प्रशंसकों ने भाग लिया और बड़े उलटफेर के बाद जो परिणाम आए वह अब तक राजनेताओं की बनी इमेज से अलग है

लोकप्रिय से जायदा भरोसेमंद साबित हुए तेजपाल नागर

3 दिनों तक चले इस सर्वे में लोगों की उम्मीद जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ओर जिले के सांसद डॉ महेश शर्मा पर थी और शुरुआती चरण में उनके पक्ष में आए समर्थन आया लेकिन जल्द ही ये बदलने लगा फिर लोगो वोट और कमेंट को देखकर लगा भी कि डॉ महेश शर्मा निर्विवाद रूप से लोगों के भरोसे को कायम रखेंगे I डॉ महेश शर्मा के स्वाभाविक प्रतिद्वंदी के तौर पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह को देखा जा रहा था जो सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं और लगातार चर्चा में दिखाई देते हैं

लेकिन इस पूरे सर्वे में 3 दिन बाद जो परिणाम आए उसने चौंका दिया है गौतम बुध नगर में वर्तमान समय में अपने कामों के प्रति आम जनता के लिए भरोसेमंद जनप्रतिनिधि का नाम डॉक्टर महेश शर्मा या धीरेंद्र सिंह नहीं है बल्कि दादरी विधायक तेजपाल नागर हैं तेजपाल नागर ने डॉक्टर महेश शर्मा को पीछे करते हुए 72% वोटों के साथ इस सर्वे में सबसे आगे स्थान बनाया उनके बाद डॉक्टर महेश शर्मा लोगों के भरोसे को जीतने में अभी भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं लेकिन अप्रत्याशित तौर पर धीरेंद्र सिंह इस सर्वे में तीसरे स्थान पर हैं और पंकज सिंह 1% वोट के साथ सबसे पीछे रहे I

एनसीआर खबर ने इस चौंकाने वाले परिणाम के लिए जिले के लगभग 200 सामाजिक ओर राजनैतिक लोगो के साथ एक बार पुनः चर्चा की ओर इसे समझने की कोशिश कि तो लोगो ने तीन बातो के लिए दादरी विधायक को भरोसेम्मन्द माना I भरोसेमंद होने के लिए पहला कारण लोगो को तेजपाल नागर मे एक सरल वयक्तित्व समझ आता है, दूसरा बड़ा कारण तेजपाल नागर का बाकी तीन नेताओ के मुक़ाबले सहज उपलब्ध होना है लोगो का कहना है कि बाकी लोगो के मुक़ाबले दादरी विधायक को फोन करना, उनसे मिलना आसान है ओर तीसरा कारण तेजपाल नागर का विवादो से दूर रहना है I

हालांकि कुछ लोगो के अनुसार तेजपाल नागर का जातिवाद प्रेमी होना ओर शहरी मतदाताओ से दूरी उनके खिलाफ जाता है, कई शहरी भाजपा कार्यकर्ताओ ने बताया कि दादरी विधायक सिर्फ दादरी को महत्व देते है बीते दिनो एक कार्यक्रम के दौरान उनके मुंह से निकाल गया था कि वो उस दिन अपने क्षेत्र मे रहेंगे जबकि उनसे कार्यकर्ता ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए समय मांग रहे थे I जिसके बाद लोगो ने कहा कि क्या ग्रेटर नोएडा वेस्ट वाकई विधायक जी का क्षेत्र नहीं है I लेकिन एक बड़े वर्ग के लिए वो भरोसेमंद जनप्रतिनिधि बन कर उभरे है I

क्या ऐसे सर्वे 2024 के लिए जिले में बदलेंगे समीकरण, डॉ महेश शर्मा की राजनीति मे आएगा नया मोड

इस सर्वे के आधार पर अब सवाल प्रश्न यह उत्पन्न हो रहा है कि क्या 2024 में गौतम बुध नगर लोक सभा के लिए भाजपा के दावेदारों की वस्तु स्थिति में कोई परिवर्तन आएगा आपको बता दें कि गौतम बुध नगर से डॉक्टर महेश शर्मा 2012 से भाजपा के टिकट पर पहले विधायक और बाद में सांसद के तौर पर लगातार विराजमान है

लेकिन राजनीतिक चर्चाओं में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के भी लोकसभा में इस बार दांव आजमाने की चर्चाएं होती रहती है I कई बार उनके ओर डा महेश शर्मा के समर्थको के बीच सोशल मीडिया पर तकरार ओर दावे भी होते है , हालात राजनीति से जातीय अस्मिता तक आ जाते है

ऐसे में क्या दादरी विधायक तेजपाल नागर का इन सभी से ज्यादा भरोसेमंद दिखाई देना दादरी विधायक तेजपाल नागर की महत्वाकांक्षाओं को उड़ान देने का काम करेगा या फिर तेजपाल नागर, अपने राजनैतिक गुरु या संरक्षक डॉ महेश शर्मा के साथ खड़े रहेंगे ?

ये चर्चा इसलिए महत्वपूर्ण होती जा रही है क्योंकि इस क्षेत्र में तीनों ही विधायक दूसरी बार बड़े मार्जिन के साथ जीत कर आए हैं और तेजपाल नागर का व्यक्तित्व उनके साथ उनके लगे गुरुजी के संबोधन के साथ उनको आगे करता है पंकज सिंह जहां एक और लोगों से ना मिल पाने के आरोप के कारण हमेशा आलोचना के घेरे में रहते हैं

वही धीरेंद्र सिंह लगातार लोगों से मिलते हैं वो लोगों से ना सिर्फ जेवर में मिलते हैं बल्कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आकर भी मिलते हैं लेकिन उसके बावजूद अगर सर्वे में जिले की जनता तेजपाल नागर पर भरोसेमंद होने का दावा सही साबित कर रही है तो 2024 में यह एक बड़ा उलटफेर हो सकता है

हालांकि मीडिया के कुछ मित्रों के अनुसार इस सीट पर इस बार एक बड़े अधिकारी वीआरएस लेकर अपना दावा ठोक सकते हैं जिसका एक बड़ा प्रभाव गौतम बुध नगर की राजनीति पर पड़ सकता है I