ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खास सभा का आंखों देखा हाल : राजेश बैरागी

मेरी यात्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभास्थल तक
राजेश बैरागी । हालांकि आज के लिए मेरे पास कई ज्वलंत विषय हैं परंतु नगर में यदि राज्य के मुखिया की खास सभा हो तो कैसे नजरंदाज किया जा सकता है। खास इसलिए कि यह आम सभा नहीं थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ठीक सामने खुले मैदान में सजे धजे पंडाल के तले लगभग दो हजार आयातित लोगों और सभा प्रबंधकों की भीड़ को संबोधित करना सभा विशेष का ही लक्षण है।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह हर बार भीड़ जुटाने में अव्वल सिद्ध होते हैं। एयरपोर्ट के शिलान्यास के अवसर पर भी उन्हीं के लाए गए लोगों ने कार्यक्रम की लाज रखी थी।आज वे लगभग एक सैकड़ा मुस्लिमों को भी लेकर आए थे। एक उम्रदराज मुस्लिम से मैंने पूछा,- कहां से आए हैं? उन्होंने जवाब दिया,- जेवर के गांव नंगला जहानू से। मैंने पूछा,- धीरेन्द्र सिंह लाए हैं? उन्होंने हां में सिर हिला दिया।
वीआईपी लोगों के दो घेरे बनाए गए थे। उनमें निमंत्रण पत्र देकर बुलाए गए लोग थे। उनमें भी कुछ मुस्लिम थे,शेष सब भाजपाई। तीनों प्राधिकरणों के ही कई सैकड़ा अधिकारी कर्मचारी थे। नगर निकायों के चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है। भावी प्रत्याशियों का ऐसे मौके पर अपने समर्थकों के साथ उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य हो जाता है।वे भी आए थे।19 मिनट 27 सेकेंड के भाषण में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को कई कई बार दोहराया। उन्होंने तीनों औद्योगिक प्राधिकरणों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण में बह रही विकास की गंगा को साक्षात करने का प्रयास किया।
उन्होंने यूपीसीडा का भी नाम लिया।उन्हें यूपीसीडा के यहां के औद्योगिक और आवासीय सेक्टरों की दुर्दशा का ज्ञान नहीं रहा होगा। उनका भाषण कौन सुन रहा था?मंच पर बैठे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बीच बीच में अपने निकट बैठे पार्टी पदाधिकारी से बतियाने लगते थे। अन्य जनप्रतिनिधि तनाव अनुभव कर रहे थे। भाषण के दौरान जोश में कही गई बातों पर एक वीआईपी घेरे के लोग जिन्दाबाद के नारे लगाने लगते थे। मुख्यमंत्री ने भाषण समाप्ति की घोषणा की तो मंत्री नंदी ने जल्दी से हाथ उठाकर ताली बजाने का संकेत दिया।पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा और कुछ ही क्षणों में खाली भी हो गया।
लेखक वरिष्ठ पत्रकार और नेक दृष्टि हिंदी साप्ताहिक नौएडा के संपादक है ।