main newsआगराउत्तर प्रदेशएनसीआरबाहरी एनसीआरभारतयमुना एक्सप्रसवे (यीडा)

रायभा टौल कर्मियों एवं भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं में टकराव होने से बचा

किरावली भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री गजेंद्र सिंह परिहार मथुरा से आगरा रायवा टोल से आगरा की तरफ आ रहे थे तभी टोल कर्मियों ने रोक लिया तथा बदतमीजी करने लगे इसी बात को लेकर श्री गजेंद्र सिंह परिहार ने अपनी गाड़ी टोल बूथ पर रोक दी तथा भारतीय किसान यूनियन जनपद आगरा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया वहां पर सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच गए तथा तमाम पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी तथा टोल फ्री चलाने पर अड़ गए इसे लेकर टोल कर्मियों के हाथ पांव फूल गए टोल कर्मियों के माफी मांगने पर तथा इंस्पेक्टर अछनेरा अनुराग शर्मा मय फोर्स के पहुंच कर भाकियू नेताओ को समझाया पुलिस के समझाने पर कार्यकर्ता माने तथा फिर से यदि किसी भी कार्यकर्ता के साथ बदतमीजी हुई तो फिर टोल को बंद करने की कहकर चले गए
दूसरी तरफ टौल मैनेजर मलकीत सिंह का कहना कि कमी की अज्ञानता के कारण विवाद हुआ जिसे सूझबूझ सेनिवटादिया गया है अब कोई विवाद नहीं है सब सामान्य है
टोल पर पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह चाहर ,जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया ,चौधरी दिलीप सिंह ,सत्यवीर सिंह चाहर तहसील अध्यक्ष किरावली ,मानसिंह बाबा ,किशन वीर सिंह, सुखपाल प्रधान, तहसील अध्यक्ष आगरा सदर जयपाल सिंह, सतपाल राणा, पवन कुमार ,नरेंद्र सिंह, बाबूलाल बाल्मीकि ,केशव बघेल , अशोक मास्टर ,गोविंद सिंह, राकेश कुशवाहा ,महाराज सिंह, हरेंद्र सिंह,, केशव राजपूत, मुरारी लाल प्रजापति ,मुकेश कुमार गुलाब सिंह ,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button