लव जिहाद पर चल रही एक निजी टीवी चैनल की परिचर्चा मे मुस्लिम धर्मगुरु पर सुबुही खान भड़क गयी I सुबुही खान ने साजिद रशीदी से कहा कि मैं आपके समुदाय से आती हूं। मैंने एक हिंदू ब्राह्मण से शादी की है। मेरे पति का नाम नील रतन झा है। अगर मैं आपसे (साजिद रशीदी) से कहूं कि मुसलमानों का जीजा एक हिंदू ब्राह्मण है तो आप लोगों को कैसा लगेगा। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने दिल पर हाथ रखकर पूछिए कि कैसा लगेगा।
मुस्लिम धर्मगुरु ने खान से कहा कि मैं आपको मुसलमान नहीं मानता। इस बीच एंकर ने मुस्लिम धर्मगुरु से कहा कि आप इस चीज को लेकर किसी को सर्टिफिकेट नहीं दे सकते कि कौन मुसलमान है और कौन नहीं।जवाब में सुबुही खान ने कहा कि आपके मानने और न मानने से क्या फर्क पड़ता। अल्लाह मानता है मेरे लिए इतना काफी है I
लव जिहाद पर परिचर्चा मे मुस्लिम धर्मगुरु साजिद रशीदी ने बाबर को भारत का जीजा बता दिया था। उनके इस बयान पर अधिवक्ता सुबुही खान भड़क गईं और करारा जवाब दिया।