इमरान खान के कंटेनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व पाक पीएम के पैर में लगी गोली, फिलहाल सूरक्षित

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में गोली चलने का समाचार है। पाक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी में इमरान सहित कम से कम 4 लोग घायल हुए हैं ओर उनके पैर पर तीन गोलियां लगी है

प्रमोटेड कंटेंट

पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक के पास पीटीआई के आजादी मार्च के दौरान इमरान खान पर गोलियां चलाई गईं. गोली चलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई आपको बता दें तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के विरोध का मार्च का गुरुवार को सातवां दिन है।  इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद के लिए मार्च निकाल रहे हैं। इस मार्च के दौरान वह जिस गाड़ी में सवार थे, उसी के पास फायरिंग हुई है। इस हमले के बाद इमरान खान को उस गाड़ी से उतारकर कार में बिठाया गया। हमलावरों को पकड़ लिया गया है लेकिन 4 अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।