ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटिओ में मंदिर स्थापना को लेकर एक बार फिर से विवाद सामने आया है हिमालय प्राइड सोसायटी की तरह पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी में भी मंदिर स्थापना के समय पुलिस ने लोगों को बिना अनुमति और अवैध तरीके से मंदिर बनाने के आरोप में थाने बुलाया है ।
सोसाइटी में मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने AOA अध्यक्ष विकास कुमार के साथ मिलकर एक मंदिर निर्माण समिति का गठन किया जिसके जरिए 26 नवंबर को हनुमान जी की मूर्ति रखे जाने का निर्णय लिया गया इसकी सूचना सोसाइटी में सभी व्हाट्सएप ग्रुप में दे दी गई जिसके बाद बिल्डर ने बिना अनुमति मंदिर बनाए जाने की शिकायत पुलिस में की और पुलिस ने मंदिर निर्माण में लगे सभी लोगों को मंदिर के निर्माण को रोकने को कहा
वही सोसाइटी के अंदर मंदिर निर्माण को लेकर भी अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ बीजेपी और संघ से जुड़े लोग हैं बताया जाता है कि पंचशील सोसाइटी बिल्डर भी भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन अमित चौधरी के परिवार से हैं ऐसे में मंदिर को लेकर इतनी खींचातानी पर लोगों का कहना है की असल में कुछ दिनों बाद AOA के चुनाव होने हैं जिसको लेकर इतना बड़ा प्रकरण खड़ा किया गया है वही बिल्डर के समर्थन के कुछ लोगों का कहना है कि कदाचित सोसाइटी में कुछ टावर की ओसी अभी तक नहीं आई है इसलिए बिल्डर किसी भी तरीके की ऐसी एक्टिविटी को परमिट नहीं कर रहा है लेकिन जल्दबाजी में लोगों ने AOA के चुनाव को लेकर इस मंदिर की स्थापना करने का काम शुरू कर दिया जिसको लेकर इतना विवाद खड़ा हो गया है समाचार लिखे जाने तक मंदिर के निर्माण में लगे लोग थाने में ही मौजूद थे लगातार भाजपा के बड़े नेताओं को उसके लिए फोन लगाए जा रहे थे । सोसाइटी में महिलाओं द्वारा मंदिर में आरती करवा दी गई है पुलिस फिलहाल इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है
हिमालय प्राइड सोसाइटी में भी ऐसा ही हुआ था प्रकरण
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यह घटना कोई नई नहीं है जहां बिल्डर ओसी ना मिलने के कारण मंदिर के निर्माण की अनुमति देने से पीछे हटता है वही सोसाइटी के नेता वहां मंदिर बनाने के लिए लग जाते हैं हिमालय प्राइड सोसाइटी में भी भाजपा से जुड़े जिला स्तर के नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऐसे ही शिवलिंग की स्थापना कर दी थी जिसके बाद तमाम विवाद हुआ और सभी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई हालांकि उसके बाद क्या हुआ किसी को नहीं पता है लेकिन तब भी बिल्डर ने ओसी का हवाला देते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए थे और पुलिस को उसकी शिकायत कर दी थी । लोग आज भी मंदिर को लेकर आमने सामने है
संबन्धित समाचार
सावन के पहले सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हिमालय प्राइड सोसायटी के निवासियों ने की भगवान शिव के शिवलिंग की स्थापना
पड़ताल : हिमालय प्राईड सोसाइटी में मुद्दा शिवलिंग की स्थापना है या फिर कुछ और ?
सोसाइटी मे मंदिर या धार्मिक कार्यक्रमों के लिए नहीं है कानून सख्त
शहर मे सोसाइटी मे होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के लिए पुलिस के कोई सख्त नियम काम नहीं करते है अक्सर सोसाइटी मे बिना पर्मिशन धार्मिक कार्यक्रम तेज आवाज़ मे आयोजित होते है I जिसमे बिना फायर कि अनुमति के सैकड़ो लोग जमा होते है I कुछ लोगो के मनोरंजन मे बाकी हजारो लोग परेशान होते है , शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की देविका गोल्ड होम सोसाइटी मे ऐसे ही 2 दिन लगातार तेज आवाज़ मे धार्मिक कार्यक्रम किए गए जिनकी कोई अनुमति नहीं ली गयी थी ओर जिसके चलते सोसाइटी के अलावा आस पास की सोसाइटी के लोग भी परेशान रहे I
सोसाइटी एक्ट में धार्मिक स्थल का प्रावधान जरूरी नहीं
उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट एक्ट 2011 के अनुसार किसी भी सोसाइटी में मंदिर बनाए जाने को लेकर कोई स्पष्ट लिखित प्रावधान नहीं है सोसाइटी के नक्शे के पास होने के समय यह बताना जरूरी है कि सोसाइटी में धार्मिक स्थल बनाया जाएगा या नहीं लेकिन अक्सर नोएडा में सोसाइटी बनने के बाद लोग सोसाइटी के अंदर मंदिर को बनाए जाने की मांग रखते हैं और इसी को लेकर लगातार विवाद होता है ।