main newsआगराउत्तर प्रदेशएनसीआरबाहरी एनसीआर

राजभवन के घेराव की तैयारी में जुटा भारतीय किसान यूनियन का अमला

26 नवम्बर को राजभवन के घेराव का ऐलान

सिकंदराराऊ: भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किसानों के विभिन्न मांगों के निस्तारण के लिए 26 नवम्बर को राजभवन लखनऊ को घेरने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में प्रभारी नियुक्त कर दिए है। जनपद हाथरस में मनोनीत किए गए प्रभारी गजेंद्र सिंह परिहार ने सिकंदराराऊ में सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि किसानों की हितैषी होने का दावा करने वाली किसान विरोधी केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के हित व अधिकारो का लगातार हनन करती जा रही है। किसानों की विभिन्न मांग जैसे कि ट्रैक्टर ट्रॉली में किसान/ श्रमिकों को लाने ले जाने पर प्रतिबंध लगाना साथ ही जुर्माना ही वसूल करना, आवारा गोवंश से अपनी फसल की बचाव हेतु किसानों द्वारा लगाए गए कंटीले तारों पर प्रतिबंध लगाते हुए जुर्माना वसूल किया जाना, एमएसपी पर लिखित गारंटी कानून बनाए जाने आदि सहित अन्य बिंदुओं, समस्याओं को लेकर इको गार्डन लखनऊ से राजभवन का घेराव को लेकर के समीक्षा बैठक में सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देशित दिया।

शासन व प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि वर्तमान किसान विरोधी सरकार को किसानों के प्रति जगाने के लिए 26 नवंबर को लखनऊ के इको गार्डन में एक विशाल किसान पंचायत का आयोजन किया जाना है । जहां से महासंग्राम का बिगुल बजेगा। इस महासंग्राम में सभी किसानों भाइयों को एकजुट होकर पहुंचने के लिए अपील की।


इस अवसर पर प्रमुख महासचिव आगरा मंडल जगदीश परिहर, राम अवतार, धर्मवीर सिंह, जगदीश छोंकर जिलाध्यक्ष हाथरस, सत्यदेव पाठक अलीगढ़, मंडल प्रवक्ता उदयवीर सिंह जिला प्रचार मंत्री साजिद अली, जिला कोषाध्यक्ष रामवीर सिंह, जिला युवा अध्यक्ष आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मंगलेश, ब्लॉक अध्यक्ष मुरसान हरेंद्र चौधरी, लोकेंद्र कुमार, करण चौधरी, बृजमोहन यादव करण सिंह यादव, राम भरोसी राजपूत, संजय सिंह, बंटी सिंह, उम्मीद अली ओंकार सिंह यादव सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button