ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेसिडेंसिया सोसाइटी में बच्चे को काटने वाले पालतू कुत्ते के मालिक पर लगा 10000 का अर्थ दंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेसिडेंसिया सोसाइटी में बुधवार को सुबह स्कूल जाते समय लिफ्ट में पालतू कुत्ते द्वारा बच्चे को काटने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पालतू कुत्ते के मालिक प्रतीक गांधी पर ₹10000 का अर्थ दंड लगाया है । जिसको अगले 7 दिवस के अंदर प्राधिकरण के अकाउंट में जमा करना होगा और पीड़ित बच्चे के इलाज पर आए अस्पताल का खर्च भी वहन करना होगा।

बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेसिडेंसिया में रहने वाले शिवम प्रियदर्शी के पुत्र मास्टर रुद्रांश श्रीवास्तव को लिफ्ट में जाते समय पालतू कुत्ते ने काट लिया था परिवार के अनुसार बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल जा रहा था और तभी वहां किराए पर रहने वाले कार्तिक गांधी अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट में आए और वहां खड़े हुए बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया, कार्तिक गांधी की तमाम कोशिशों के बावजूद भी कुत्ता नहीं रुका और बच्चे के हाथ पर काटने के निशान आ गए जिसके बाद ना सिर्फ ला रेसिडेंसिया सोसाइटी बल्कि पूरे शहर में कुत्तों के आतंक पर और कुत्ते मालिकों की पेट पेरेंटिंग पर सवाल उठने शुरू हो गए इसके बाद देर शाम प्राधिकरण कुत्ता मालिक प्रति गांधी पर ₹10000 का अर्थ लगाने का निर्देश जारी कर दिया
वही बिसरख पुलिस के अनुसार बच्चे के पिता शिवम प्रियदर्शी की शिकायत पर आई आर दर्ज कर ली गई है जल्दी ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी