main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट
ग्रेनोवेस्ट मे पानी भरे टब में डूबने से मासूम बच्ची की मृत्यु
ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में रविवार रात लापरवाही से एक बुरा समाचार आया I जहां एक साल की बच्ची खेलते हुए बाथरूम में जा पहुंची और पानी से भरे टब में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार गौर सिटी 2 के 11वें एंवेन्यू में विशाल सक्सेना परिवार के साथ रहते हैं।
रविवार शाम उनकी एक साल की बेटी आरणा रविवार की रात घर में खेलते समय बच्ची बाथरूम में जा पहुंची। परिजन बच्ची को घर में दिखाई नहीं देने पर बाथरूम में पहुंचे तो बच्ची टब में भरे पानी में डूबी हुई थी। विशाल सक्सेना बच्ची को लेकर ग्रेनो वेस्ट के यथार्थ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।