main newsउत्तर प्रदेशभारत
जब चारों ओर आतंकवाद हो, तो यह संभव कि सर तन से जुदा की धमकी को रोकने के लिए उठाने होंगे हथियार : पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम
भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने राजपूत उत्थान सभा’ द्वारा आयोजित दशहरा समारोह में कहा कि केवल एक विशेष समुदाय की आबादी बढ़ रही है और राजपूत समुदाय को इसे रोकने के लिए भविष्य में हथियार उठाने की आवश्यकता होगी । हमें इस बात की चिंता करनी होगी कि किसकी आबादी बढ़ रही है. हमारी आबादी घट रही है, लेकिन एक समुदाय की आबादी बढ़ रही है यह संभव है कि भविष्य में हमें हथियार उठाने की आवश्यकता होगी, जब चारों ओर आतंकवाद हो । हमें ‘सर तन से जुदा’ (सिर काटने) और आतंकवाद की धमकियों को रोकने के लिए हथियार उठाने होंगे
पूर्व विधायक ने आगे कहा कि जब राजपूत समुदाय हथियार उठाएगा तो कोई भी ‘सर तन से जुदा’ की धमकी देने और आतंकवाद पैदा करने की हिम्मत नहीं करेगा