पश्चिमी यूपी में एनआईए और एटीएस ने की छापेमारी, संदिग्धों को किया गिरफतार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार रात एटीएस और एनआईए की टीम में छापे मारी की है ।
जानकारी के अनुसार देवबंद और ग्रेटर नोएडा में कई जगह एनआईए और एटीएस ने छापेमारी की है और संदिग्धों को हिरासत में लेकर अपने साथ चले गए हैं स्थानीय लोगों में इन बातों को लेकर तमाम चर्चा है हालांकि इस पूरी कार्यवाही से स्थानीय अधिकारी अनजान है
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात एनआईए और यूपी एटीएस की टीम ने देवबंद के मोहल्ला बैलून कोटला मोहल्ला सराय पीर यादगार और मोहल्ला लहस वाडा में कई स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की है और एक धार्मिक स्थल के बाहर से एक संदिग्ध को अपने साथ ले गई है वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी मैं भी एनआईए और एटीएस की टीम द्वारा एक संदिग्ध को ले जाने की सूचना मिली है कुल मिलाकर जिले में लगभग 7 जगह छापेमारी की गई
आपको बता दें कि पीएफआई के शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के बाद लगातार एनआईए उनके बाकी लोगों की तलाश में छापे मार रही है इससे पहले भी चार बार देवबंद में छापेमारी कर कर संदिग्धों को उठाया जाता रहा है और ऐसे कई लोगों को गिरफ्तार किया है जो राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे ।