गांधी जयंती के अवसर पर हुआ “नेकी का पाठशाला” का शुभारम्भ

“नेकी का डब्बा फाऊंडेशन” ने गांधी जयंती के अवसर पर “नेकी का पाठशाला” का शुभारम्भ किया, जिसके अंतर्गत पूरी टीम शिक्षा के अलख को लेकर जरूरतमंद गरीब झुग्गियों में रह रहे बच्चों तक जायेगी और उन्हे लिखना और पढ़ना सिखाएगी।
नेकी का डब्बा का कार्य क्षेत्र हमेशा से जरूरतमंद सेवा बस्ती के बच्चे ही रहे हैं, कपड़ा और भोजन के बाद अब फाऊंडेशन उन जरूरतमंद को एक आभियान के तहत शिक्षा उपलब्ध कराएगी।
इस मुहिम के संयोजक गिरिश शुक्ला ने बताया की इस मुहिम नाम “नेकी का पाठशाला” रखा गया।रजत अग्रवाल और विवेक वर्धन ने बताया की इस मुहिम को हम दो हिस्से में पूरा करेंगे, प्रथम की बच्चों को हम झुग्गियों में जाकर पढ़ाएंगे
और द्वितीय सप्ताह में किसी एक दिन इन बच्चों को किसी बड़े स्कूल में बुला कर वहां के स्मार्ट क्लास में पढ़ाएंगे,
जिसके लिए झुग्गियों के पास के स्कूलों में फाऊंडेशन टीम सदस्य की बातचीत चल रही है।
कमल किशोर अशीष जैन और दीपक ने बताया की आज के इस मुहिम की सुरुआत नोएडा एक्स्टेंशन के रोजायाकूब पुर गांव के एक प्राइमरी स्कूल से की गई जहां पर लगभग 200बच्चे थे, उर्वशी, संगीता, और सुमित के द्वारा आज सभी बच्चों खेलकूद, इत्यादि कराया गया, साथ ही अशीष जैन के माध्यम से सभी बच्चों को दोपहर का भोजन और फल उपलब्ध कराया गया।