Brahmam Digital initiative। एनजीओ टी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता जोकि डुशी कआज फाइनल मैच में शुभ्रांशु श्रीवास्तव के कप्तानी में नवरत्न फाउंडेशन ने विभरते एनजीओ को हराकर एनजीओ टी 20 कप जीता
नवरत्न फाउंडेशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। नवरत्न फाउंडेशन के सलामी बल्लेबाज अग्रिम सिन्हा एवं क्षितिज चंद्रा ने मिलकर 9 ओवर में 102 रनों की पार्टनरशिप की। अग्रिम सिन्हा के शानदार 31 बॉल पर 64 रन के सहयोग से नवरत्न फाउंडेशन ने 20 ओवर में 169 रनो का लक्ष्य रखा।
नवरत्न फाउंडेशन के गेंदबाजों ने 10.3 ओवर में 98 रनो पर बिभरते एनजीओ को ऑल आउट कर के एनजीओ T20 कप जीत लिया। नवरत्न फाउंडेशन के गेंदबाज मोहित बोहरा एवं सनिकेत मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए पावरप्ले के 6 ओवर में ही बिभरते एनजीओ के 5 विकेट गिरा दिए। मध्य के ओवर में खतरनाक बॉलिंग करते हुए मनीष कुमार ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और इस फाइनल मैच को पुरी तरह से अपने पकड़ में बना लिया।
शानदार गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ सीरीज एवं टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार नवरत्न फाउंडेशन के अग्रिम सिन्हा को दिया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज क्षितिज चंद्रा एवं क्षेत्ररक्षण के लिए पंकज मिश्रा जी को बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया।
नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने इस जीत की खुशी में नवरत्न फाउंडेशन के सभी खिलाड़ियों को 1100- 1100 रुपया एवं अग्रिम सिन्हा( मैन ऑफ द सीरीज ) को ट्रैक शुट देने की एवं अगले साल इस एनजीओ टी20 टूर्नामेंट को और भव्य तरीके से कराने की घोषणा की।
आज के मुख्य अतिथि अशोक श्रीवास्तव, मनीष सिंह (डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर गाजियाबाद), अनूप द्विवेदी, अंजलि द्विवेदी,अनुरंजन श्रीवास्तव,अमित कौशिक, विजय अस्थाना, संजीव दुबे, ललित वीज उपस्थित थे।