ऐस सिटी गोलचक्कर का नाम “मेजर रोहित चौक” हुआ, श्रद्धा-सुमन अर्पित करने पहुंचे सांसद ओर विधायक


21 सितंबर को ड्यूटी के दौरान एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले मेजर रोहित कुमार की याद में एक साल तक चले संघर्ष के परिणामस्वरूप मेजर रोहित की स्मृति में ऐस सिटी के सामने बने राउंड अबाउट का नाम “मेजर रोहित चौक” किया गया। कार्यक्रम में जिले के सांसद डॉ. महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, स्थानीय विधायक तेजपाल नागर, प्राधिकरण से महाप्रबंधक सलिल यादव व चेतराम, पुलिस प्रशासन की तरफ से ACP अरविंद जी व थानाध्यक्ष बिसरख उमेश बहादुर सिंह, नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान मौजूद रहे I इस मौके पर मेजर रोहित की आर्मी यूनिट से कैप्टन रजत व 8-10 साथी, शहीदों के कई परिवार, ऐस सिटी से मनीष ओझा, ओम चौधरी, नवनीत चौहान, पवन यादव, अभिनव अरोड़ा व सोसाइटी के सैकड़ों निवासीगण व क्षेत्रवासी शामिल हुए व श्रधांजलि अर्पित की।

आपको बता दें कि मेजर रोहित के माता-पिता ग्रे. नो. वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी में रहते हैं। इस घटना के कुछ दिन बाद उन्होंने इच्छा जताई कि ऐस सिटी के सामने वाले गोलचक्कर का नाम मेजर रोहित कुमार के नाम पर रखा जाए।

इसका ज्ञापन ग्रेनो अथॉरिटी के तत्कालीन सीईओ को दिया गया साथ ही क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को भी उसकी प्रति सौंपी गई। हाल ही में ग्रेनो अथॉरिटी ने अपनी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कराकर ऐस सिटी गोलचक्कर का नाम मेजर रोहित चौक करने का निर्णय लिया।

ऐस सिटी गोलचक्कर का विधिवत नामकरण व मेजर रोहित की स्मृति में शिलापट के अनावरण के लिए गाँधी जी व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती दिवस 2 अक्टूबर का दिन तय किया गया।
सभी जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों की गरिमामयी उपस्थिति में मेजर रोहित की स्मृति में बने शिलापट का अनावरण उनके परिजनों द्वारा कराया गया। मेजर रोहित के माता-पिता ने इस कार्य में सहयोग के लिए ग्रे. नोइडा अथॉरिटी, समस्त जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।