Noida में एक बार फिर से एक मासूम बच्चे को कुत्तो द्वारा काटने का समाचार आ रहा है । अपुष्ट जानकारी के अनुसार लोटस ब्लू वर्ड सोसाइटी मे आवारा कुत्तों द्वारा 7 महीने के बच्चे को लहू-लुहान कर दिया है, घटना के बाद बच्चे को पास एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है जहां जीवन बचाने के लिए ऑपरेशन होने की तैयारी हे
जानकारी के अनुसार ये घटना शाम 5 बजे के आसपास टावर 30 के पास हुआ है । शाम को लोगो ने तीन आवारा कुत्तों को एक बच्चे को नीचे देखा । लोगो के अनुसार बच्चा वहां काम रहे एक मजदूर का था, और कुत्तों के हमले के कारण उसकी आते बाहर आ गई । जिसके बाद सोसाइटी के कुछ लोगो ने उसको पास के अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है
सोसाइटी के एक निवासी के अनुसार कुछ दिवस पहले ही यहां मौजूद कुत्तों को स्टरलाइज किया गया था जिसके बाद वापस ही लाकर छोड़ दिया गया निवासियों का यह भी कहना है कि अगर स्ट्रे डॉग यही लाकर छोड़ दिए गए तो समस्या का समाधान कहां हुआ और प्रशासन के इसी दोषपूर्ण व्यवहार के कारण आज एक मासूम अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है
नोट : ये समाचार अभी प्रारंभिक अवस्था में है जल्द ही विस्तृत समाचार उपलब्ध होगा