
ब्रहमम डिजिटल मीडिया इनीशीयेटिव I पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के ज्येष्ठ पुत्र अनिल शास्त्री ने नोएडा के सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में 22वें कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि जिस देश का किसान व जवान भूखा रहेगा वह देश कभी तरक्की नहीं कर सकता। इसीलिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने भारत को आर्थिक व सामरिक रूप से सम्पन्न बनाने के लिए ‘जय जवान जय किसान ‘ का नारा दिया था। इसके बाद से हमारा देश खाद्यान्न के मामले में कभी किसी का मोहताज नहीं रहा। आज हम अन्य देशों को खाद्यान्न निर्यात कर रहे हैं।
उन्होने (अनिल शास्त्री ) ने कहा कि आज हमारी सेना दुनिया में सर्वाधिक सशक्त व अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त है। हमारा हर जवान देश रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने में गर्व महसूस करता है। अतीत तथा वर्तमान का इतिहास इस बात का गवाह है। कैप्टन शशिकांत शर्मा भी उन्हीं रणबांकुरों में एक हैं। जिन्होंने देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दे दी।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विजेता सबा करीम क्रिकेट अकादमी एवं उपविजेता एस्टर क्रिकेट अकादमी टीमों को ट्राफ़ी के अतिरिक्त सबा करीम क्रिकेट अकादमी के धर्मेंद्र शर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, एस्टर के स्वस्तिक चिकारा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ व सबा करीम के हर्ष विधूडी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ के ख़िताब से सम्मानित किया। फ़ाइनल मैच की कमेंट्री सुमित मिश्रा ने की इसके साथ ही उन्होंने कमेंट्री करते हुए अपने 651 मैच भी पूरे किए, पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार संचालन अशोक श्रीवास्तव ने किया।
इस कार्यक्रम मे कैप्टन शशिकांत शर्मा के पिता फ्लाईंग लेफ्टीनेंट जे.पी. शर्मा, माताजी सुदेश शर्मा, बड़े भाई डा. नरेश शर्मा, उनकी पत्नी डा. संगीता शर्मा, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष यू.के. भारद्वाज डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, करूणेश शर्मा, नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, विदित चौधरी, शिव तिवारी, शुभम भारद्वाज समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे