ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विपिन ‘शफ़क़’ ध्यानी के काव्य संकलन “इश्क़ मुसाफिर” को मिला “साल के सर्वश्रेष्ठ कृति” का पुरुस्कार

ब्रह्माम डिजिटल मीडिया इनिशिएटिव । उकियोटो प्रकाशन के तत्वाधान में होटल ताज विवांता द्वारका में ग्रेटर नॉएडा के विपिन ‘शफ़क़’ ध्यानी के काव्य संकलन “इश्क़ मुसाफिर” को “साल के सर्वश्रेष्ठ कृति” का पुरुस्कार प्रदान किया गया। उकियोटो प्रकाशन दुनिया के कई देशों जैसे कनाडा, फिलिपीन्स और भारत में अपने अधिकृत कार्यालयों के माध्यम से साहित्य सेवा में रत है और पारम्परिक प्रकाशन के रूप में नए साहित्यकारों को भी प्रोत्साहित करता रहता है । कार्यकम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल (डा० ) वी० के० अहलूवालिया (रिटायर्ड), दिल्ली पोएट्री फेस्टिवल की संस्थापक डॉली सिंह और कई राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त ख्यातिलब्ध लघु फिल्म निर्माता अंशु सिन्हा द्वारा किया गया।

कौन है विपिन ‘शफ़क़’ ध्यानी ?
विपिन ‘शफ़क़’ ध्यानी वर्तमान में ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में रहते हैं। मूल रूप से उत्तराखंड ऋषिकेश से जुड़े विपिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से निवास करते हैं। कई राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय मोबाइल कंपनियों में अपनी सेवा देने के साथ साथ विपिन साहित्य के लिए भी समर्पित हैं। अपनी रचनाओं में प्रकृति की देखभाल, उसके सरोकार को लेकर भी वो मुखर हैं। ये पुरस्कार वो अपनी पत्नी को समर्पित करते हुए कहते हैं कि मेरी पत्नी ही हैं जो मेरी सबसे बड़ी आलोचक है , इस वजह से मुझे अपने कार्य क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ ही देना होता है। अपने आने वाले कार्य के बारे में उन्होंने बताया कि वो प्रकृति और ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों पर मनुष्य जनित लापरवाही और उसके निवारण पर एक कविता संग्रह लिख रहे रहे हैं जो अगले छह माह में प्रकाशन हेतु उपलब्ध होगा।