main news
अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ पर विवाद, सूचना प्रसारण मंत्री से फिल्म पर रोक लगाने की मांग
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वास सारंग ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। सारंग ने पत्र में लिखा है कि बॉलीवुड में अनेक फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों द्वारा भारत में बनने वाली फिल्मों में हिंदू समाज के देवी-देवताओं/ आराध्यदेवों के ऊपर गंभीर आपत्तिजनक टिप्पणियों एवं अश्लील दृश्यों का समावेश किया जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से फिल्म थैंक गॉड पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश प्रदान कर समस्थ कायस्थ/ हिंदू समाज की भावनाओं को आहत होने से बचाने का अनुरोध किया है।
