नोएडा के सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में 5 अगस्त को एक महिला से बदसलूकी प्रकरण में गिरफ्तार श्रीकांत त्यागी के मामले में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ त्यागी समाज आज नोएडा में महापंचायत करने के लिए तैयार है I जानकारी के अनुसार शनिवार रात से ही लोग यहाँ पहुँचने शुरू हो गए है जिनके रुकने के इंतज़ाम नोएडा के त्यागी समाज द्वारा गाँव मे ही किया गया है
आयोजको का दावा है कि महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, बिहार तथा मध्य प्रदेश से लोग आ रहे है I त्यागी सभा के महासचिव मुनेश त्यागी ने आरोप लगाया कि श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी को पुलिस ने थाने में बुलाकर प्रताड़ित किया। इसके खिलाफ त्यागी समाज महापंचायत में एकजुट हो रहा हैं ।
इससे पहले गौतमबुद्ध नगर त्यागी सभा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र त्यागी ने कहा कि श्रीकांत मामले में नोएडा पुलिस ने दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई की है। इससे समाज के लोग आहत हैं। उन्होने एनसीआर खबर के एक कार्यक्रम मे खुलासा किया कि नोएडा के सांसद डा महेश शर्मा अपनी बेटी के लिए मोदी नगर से टिकट चाहते थे ओर श्रीकांत त्यागी भी वहाँ से ही टिकट मांग रहा था इसलिए डा महेश शर्मा ने श्रीकांत त्यागी का राजनैतिक करियर को समाप्त करने के लिए ये सब किया
महापंचायत को मिला भकियू ओर विपक्ष का सहयोग
आज हो रही त्यागी समाज की महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन ओर विपक्ष का भी समर्थन मिल रहा है I भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने भी त्यागी बिरादरी को समर्थन दिया है। तो आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने भी इस महापंचायत के समर्थन मे अपनी स्वीकरती दे दी है I वहीं समाजवादी पार्टी के नेता श्याम सिंह भाटी भी सोशल मीडिया पर इसके लिए प्रचार मे लगे है
प्रशासन ने कसी कमर, भीड़ के अंदेशे को देखते हुए पड़ोसी जिलो से मंगाई फोर्स
त्यागी समाज कि महापंचायत को देखते हुए नोएडा का प्रशसन भी अलर्ट है I नोएडा मे एडीसीओ रणविजय सिंह सिंह खुद इसकी कमान संभाल रहे है I नोएडा मे भीड़ की संभावनाओ को देखते हुए गाजियाबाद ओर बुलंद शहर से भी पुलिस बल मंगाया गया है I
नोएडा मे भीड़ की स्थिति को देखते हुए गेझा जाने के मार्गो को आम जानता से प्रयोग करने की पुलिस ने अपील की है I पुलिस ने आम जनता से इसके लिए वैकल्पिक मार्गो को प्रयोग करने की सलाह दी है I इसे सुबह से लागू कर दिया जाएगा। किसी को परेशानी न हो इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया है।
इस प्लान को देखकर निकले घर से
- फेस-2 से गेझा तिराहा से महर्षि आश्रम चौक होकर लोटस ब्लू बर्ड तिराहा से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गेझा तिराहा से श्रमिक कुंज चौक होकर फरीदाबाद फ्लाई ओवर / सेक्टर 105 चौक, हाजीपुर चौक से गन्तव्य को जा सकेगा।
- हाजीपुर चौक से लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात हाजीपुर चौक से सैक्टर 105 चौक, श्रमिक कुंज चौक, गेझा तिराहा / एल्डिको चौक से फेस-2 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
- लिंक रोड (सेक्टर 71 से डीएससी रोड) होकर लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात सैमसंग चौक सेक्टर 81 होकर अथवा प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सेक्टर 105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस-2 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
- यथार्थ अस्पताल तिराहा से महर्षि आश्रम चौक से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात श्रमिक कुंज चौक, सेक्टर 105 चौक, हाजीपुर चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
- डीएससी रोड होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सेक्टर 105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस-2 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
- लोटस ब्लूवर्ड सोसायटी तिराहा से महर्षि आश्रम चौक तक मार्ग यातायात आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।