हैंड राइटिंग खराब होने पर ग्रेटर नोएडा में कक्षा 2 (class 2) की छात्रा को अध्यापक द्वारा निर्दयता से से पीटने का मामला सामने आया है। बच्ची की आँख पर सूजन आने के बाद पुलिस ने अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है I
घटना कासना कस्बे के रॉयल वर्ल्ड स्कूल की है। जहां पर शालू दूसरी कक्षा में पढ़ती है। बुधवार को स्कूल उसके अध्यापक अमित ने उसका होमवर्क चेक किया, जिसमें उसकी हैंड राइटिंग खराब थी इसके बाद अध्यापक अमित ने गुस्से मे डंडा लेकर छात्रा को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक डंडा छात्रा की आंख पर लग गया।आरोपी अध्यापक मूल रूप से कानपुर के रहने वाला हैं ।आरोपी का भाई कक्षा 5 तक का कस्बे में ही स्कूल चलाता है I पुलिस ने छात्रा को जिम्स अस्पताल में भर्ती करा दिया है । जहां उसका उपचार चल रहा है