नोएडा में कुत्तों के आतंक की एक नई घटना फिर सामने आई है । ताजी घटना में सेक्टर 144 में एक 6 वर्षीय बच्चे को दो आवारा कुत्तों ने 15 जगह काटा है । बच्चे को चाय पी जी आई मैं एडमिट कराया गया है
जानकारी के अनुसार सेक्टर 144 में राजेश कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं उनका 6 वर्षीय बेटा निखिल पार्क मैं बच्चों के साथ खेल रहा था जाने दो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर उसे गिरा दिया और गंभीर रूप से काटने लगे कुत्तों के काटने से बच्चे के सिर हाथ पैर पेट पीठ और कंधे सहित कुल 15 जगह शरीर पर दांत के निशान है बच्चे को गंभीर अवस्था में सेक्टर 142 स्थित एक क्लीनिक में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर तीन स्थित चाइल्ड पीजीआई में रेफर कर दिया गया बच्चे का उपचार करने वाले सेक्टर 142 स्थित क्लीनिक डॉक्टर गौरव बंसल के अनुसार बच्चे के सिर में 4 सेंटीमीटर गांव हैं बच्चे को पूरी तरीके से स्वस्थ होने में महीने भर से ज्यादा समय लगेगा
सेक्टर 144 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल कुमार के अनुसार दोनों आवारा कुत्तों ने पहले भी सेक्टर के लोगों को काटा है लोगों का कहना है कि सेक्टर में 40 से ज्यादा आवारा कुत्ते हैं लेकिन इन्हें यहां से हटाने का कोई इंतजाम नहीं है
नोएडा में आवारा कुत्ते बन चुके हैं समस्या
नोएडा में आवारा कुत्ते अब बड़ी समस्या बन चुके हैं आए दिन यहां आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों को काटे जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन नोएडा प्रशासन पशु क्रूरता नियमों का हवाला देकर अपने हाथ खड़े कर लेता है आवारा कुत्तों को हटाने की जगह उनकी नसबंदी करके फिर से उन्हें छोड़ देता है लेकिन शहर में एक लाख से ज्यादा आवारा कुत्तों में सिर्फ साल भर में कुछ हजार कुत्तों की नसबंदी होती है जिसके कारण कुत्तों की आबादी घटने की जगह बढ़ती जाती है