
टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से भाजपा नेता बनी सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है I जानकारी के मुताबिक सोनाली फोगाट अपने कुछ दोस्तों के साथ गोवा गई थीं। यह भी बताया जा रहा है कि मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगट ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था। साथ ही उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदली थी। सोनाली ने रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें संस्करण में हिस्सा लिया था।
उनके भाई वतन ढाका ने मौत की खबर की पुष्टि की है। उनकी एक बेटी है। वहीं सोनाली फौगाट की मौत की सूचना पर उनका परिवार भूथन से गोवा के लिए रवाना हो गया है। 2016 में सोनाली के पति संजय फौगाट भी फार्म हाउस में मृत मिले थे।