
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर प्रेम नगर पाइपलाइन रोड पर नव पूर्वांचल एकता मंच शिव शक्ति मंदिर छठ पूजा ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की
प्रेम नगर राहुल गार्डन मधुबन कॉलोनी राधा विहार संतोषी विहार आदि कॉलोनियों में पूर्वांचल एवं मिथिलांचल के काफी संख्या में लोग निवास करते हैं जो छठ पूजा का आयोजन करते हैं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव पूर्वांचल एकता मंच द्वारा आस्था एवं भक्ति का लोक पर्व छठ पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया यह आयोजन लगभग 15 वर्षों से किया जा रहा है यह आयोजन नव पूर्वांचल एकता मंच रजिस्टर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव एवं उनकी कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा लोनी चेयरमैन रंजीता धामा एवं अन्य सम्मानित लोगों का स्वागत किया गया इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी नीरज श्रीवास्तव लाल बहादुर सिंह विक्रम मावी चंद्रमा घनश्याम श्रीवास्तव जय प्रकाश उपाध्याय रामवृक्ष उमेश श्रीवास्तव विनोद श्रीवास्तव एडवोकेट मयंक श्रीवास्तव हरि शंकर श्रीवास्तव विपिन श्रीवास्तव संजय तिवारी हरीनाथ मंडल दिनेश यादव भगवान लाल यादव जय हिंद यादव रामाधार चतुर्वेदी कुंवर पाल सिंह विमलेश सीताराम विनोद उज्जवल श्रीवास्तव राजेश उपाध्याय सुरेंद्र सिंह राधे-राधे एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी समिति के लोग मौजूद रहे