main news
Live update : नोएडा मे त्यागी महापंचायत आरंभ,जानिए हर पल के अपडेट

- 12.40 : नोएडा मे महापंचायत को लेकर पुलिस को लिखे पत्र के बाद सांसद से मिलने कैलाश अस्पताल पहुंचे रहे ब्राह्मण समाज के लोग
- 12.06 PM नोएडा में त्यागी समाज की महापंचायत शुरू हो गई है I जानकारी के अनुसार ओमेक्स सोसायटी में हंगामा के छह आरोपी भी वहां मौजूद हैं जिन को मंच पर सम्मान दिया जा रहा हैI
- 11.45 AM पंचायत की अध्यक्षता भंगेल के मूल निवासी ब्रहमप्रकाश त्यागी कर रहे हैं तथा संचालन का काम देवेन्द्र त्यागी के हाथों में है।
- 11.35 AMनोएडा के गेझा गाँव के रामलीला मैदान मे महापंचायत शुरू हो चुकी है अब तक लगभग 3 हजार लोग पहुंच चुके है
