अगर आप अस्पताल मे एड्मिट होने जा रहे है तो अब ध्यान देने की ज़रूरत है I ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल मे लापरवाही ओर खाने मे कीड़े मिलने का समाचार सामने आया है I सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक विडियो में आईसीयू में भर्ती एक मरीज के खाने में कीड़े निकलने की बात सामने आई हैं हालांकि मरीज और उसके परिजनों के आपत्ति के बाद खाने को बदल दिया गया I जिसके बाद इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया I
मीडिया मे आई जानकारी के अनुसार गुरुवार को शारदा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीज अलका राणा के लिए अस्पताल से खाने में खिचड़ी आई थी. जब उन्होंने उस खिचड़ी की पैकिंग को खोलकर खाना शुरू किया तो उसमें कीड़े दिखाई दिए I इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को बुलाया I उन्होंने इस घटिया खाने का विरोध किया I मरीज अलका राणा ने बताया कि लाये गए खाने में भी कीड़े थे,जिसका वीडियो भी बनाया गया था, इस दौरान कीड़े वाले खाने की वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया I
एनसीआर खबर ने शारदा हॉस्पिटल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन इस प्रकरण पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है I वहीं प्रशासन भी जिले के निजी अस्पतालो मे हो रही लापरवाही पर ध्यान नहीं दे रहा है I