नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता और गाली गलौज करने वाले श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज की महापंचायत अब अपने चरम पर पहुंच गई है मंगल में हो रही इस महापंचायत में सबसे पहले उन 6 लड़कों को सम्मानित किया जो सोसाइटी में उपद्रव के आरोप में जेल गए थे
इसके बाद जेल गए उन लड़कों में से एक लोकेंद्र त्यागी ने श्रीकांत त्यागी का संदेश महापंचायत में सुनाया उन्होंने कहा आपने गैंगस्टर से नेता बनते हुए बहुत लोग देखे होंगे लेकिन नेता से गंगस्टर देखना हो तो श्रीकांत त्यागी को देखिए
डा महेश शर्मा और राजेंद्र अग्रवाल को अपनी ताकत दिखाएगा त्यागी समाज
त्यागी समाज के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार ने पंचायत में बोलते हुए कहा बीजेपी को 2 सीटों से 283 तक हमने वोट दिया है इसलिए आज हमारा यह कहने का हक है हम चाहते हैं श्रीकांत त्यागी और उसके साथियों की धाराएं हटाई जाए सांसद डॉ महेश शर्मा ने नोएडा पुलिस कमिश्नर को गालियां दी हैं इसलिए सांसद पर उन्हीं धाराओं में एफ आई आर होनी चाहिए और इस बार चुनाव में सांसद डॉ महेश शर्मा और राजेंद्र अग्रवाल को समाज की ताकत का एहसास कराया जाएगा
योगी सरकार के बहिष्कार की उठी आवाज, बाद में बोले विरोध सिर्फ डा महेश शर्मा का
इसी बीच पंचायत में भीड़ के बीच से डॉ महेश शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की गई और योगी सरकार के बहिष्कार की भी आवाजें उठी लेकिन हालात को देखते हुए एकदम से डैमेज कंट्रोल करते हुए मंच से कहा गया कि हमारी लड़ाई योगी सरकार से नहीं सिर्फ डॉ महेश शर्मा से है
महापंचायत में उठी 5 बड़ी मांगे
महापंचायत में वक्ताओं की तरफ से पांच बड़ी मांगों को रखा जा रहा है जिनमें
- पहली मांग त्यागी समाज को गुंडा बताने पर सपा प्रवक्ता सुनील साजन पर एफ आई आर हो
- दूसरी महान श्रीकांत त्यागी से गैंगस्टर एक्ट हटाया जाए
- तीसरी मांग श्रीकांत त्यागी के छह साथियों का मुकदमा खत्म हो
- चौथी मान श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी को कस्टडी में रखने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड हो
- पांचवा अपने बयान के लिए बीजेपी सांसद महेश शर्मा सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे