ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटिओ में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं और ऐसी घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं I रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसायटी में एक आवारा कुत्ते ने 15 लोगों को काटकर जख्मी किया I सोसायटी के लोगों के अनुसार आवारा कुत्ते ने कई लोगों के हाथ पैर पर हमला करके उन्हें जख्मी किया है घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा
आवारा कुत्तों का आतंक : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की @MyFusionHomes
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) August 14, 2022
सोसाइटी में 15 से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा, 3 घंटे से @noida की टीम बीते 3 घंटे से कुत्ते को पकड़ने मे लगी #NCRKhabar pic.twitter.com/tF8uFI1YRP
जानकारी के अनुसार सोसायटी के लोगों ने एक कुत्ते ने 4 लोगों को काटा जिसके बाद प्राधिकरण के लोगों से शिकायत की गई रविवार दोपहर प्राधिकरण की टीम कुत्ते पकड़ने पहुंची टीम को आता देखकर कुत्ता और ज्यादा हिंसक हो गया और जो भी उसके रास्ते में आया वह उसको काटता चला गया जिसके बाद लगभग 4 से 5 घंटे की मशक्कत के बाद प्राधिकरण की टीम ने कुत्ते को पकड़ने में कामयाबी पाई घटना के बाद सोसाइटी के लोग दहशत में हैं
कुत्ते को पकड़ने के वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेत्री पखुड़ी पाठक का उमड़ा कुत्ता प्रेम
जैसे ही कुत्ता पकड़ने सोसाइटी की टीम पहुंची लोगों ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वायरल वीडियो पर नोएडा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी पंखुड़ी पाठक राजनीति करने से नहीं चुकीं और कुत्ता प्रेम दिखाते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से कुत्ते पकड़ने के तरीके पर ही सवाल उठा दिया खास बात यह रही कि पंखुड़ी पाठक ने अपने ट्वीट में एक भी लाइन उन 15 लोगों के घायल होने पर नहीं लिखी बल्कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को ज्ञान देने लगी कि अगर आप से नहीं हो रहा है तो किसी एनजीओ की मदद कीजिए कमाल की बात यह है कि कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी पंखुड़ी पाठक यह नहीं जानती कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने कुत्तों के स्टेरेलाइज, वैक्सीनेशन का कॉन्ट्रैक्ट तथाकथित कुत्ता प्रेमी संस्थाओं को ही दे रखा है I
वास्तविकता से अनभिज्ञ पंखुड़ी पाठक ऐसे ट्वीट करती रही हैं जिस पर सवाल उठते रहे हैं शायद विपक्ष में होने का मतलब उन्होंने आम आदमी की तकलीफ से ज्यादा कुत्तों की तकलीफ पर बोलना सही समझा I
कुत्तों के समर्थन में समर्थक भी होने लगे है हिंसक
आवारा कुत्तों के प्रति प्रेम कुत्ता प्रेमी लोगों में अब मानवता और दयालुता की जगह सनक बनता जा रहा है लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं जहां कुत्तों के प्रेम के चलते दिखाने वाली महिलाओं ने कुत्तों से पीड़ित लोगों के ऊपर हमले किए उनके ऊपर गलत आरोप लगाए है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 1 2 सोसाइटी में एक महिला ने कुत्ते के मामले को लेकर 200 लोगों पर मोलेस्टेशन के आरोप लगा दिए थे जिसको पुलिस वेरिफिकेशन के बाद गलत पाया गया I
वहीं शनिवार को आगरा में कुत्ता प्रेम में एक पढ़ी-लिखी महिला ने आर्मी से रिटायर्ड एक गार्ड को गालियां दी और डंडे से भी पीटा, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। कुत्ता पीड़ित लोगों की माने तो यह सभी महिलाएं भाजपा सांसद और पीपल फॉर एनिमल नामक संस्था के अध्यक्ष मेनका गांधी के समर्थन संरक्षण के कारण इस तरीके से हमलावर हो जाती हैं आम आदमी पुलिस और बड़ी सांसद का नाम सुनकर घबरा जाता है और कुत्तों के आक्रमण के साथ साथ इनकी प्रताड़ना भी सहता रहता है I लोग अब यूपी पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुत्तो ओर कुत्ता प्रेमी गैंग के लोगो के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग करने लगे है