main newsउत्तर प्रदेशभारत
हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं ने ताजमहल को शिव मंदिर मानते हुए कर डाली परिक्रमा, पुलिस ने लिया हिरासत में
दुनिया की चर्चित इमारतों में से एक ताजमहल को लेकर हिन्दू महासभा का दावा है कि वो शिव मंदिर है। सोमवार को हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने ताजमहल को शिव मंदिर मानकर उसकी परिक्रमा कर दी। इसके बाद आगरा पुलिस ने इन सभी लोगों को हिरासत में ले लिया।

ताजमहल को लेकर पूरी दुनिया में कई तरह के दावे आए हैं। कोई कहता है कि ये प्राचीन शिव मंदिर है। कोई कहता है कि इसे जयपुर के राजघराने का महल बताता है।
