नोएडा मे एनएमआरसी एक बार फिर से लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए फीडर बसो का सनचालन करेगा I ये सभी बसे एसी होंगी, इनमे 24 लोगो के बैठने की वयवस्था होगी I इसके लिए NMRC ने नोटिस इनवाइटिंग टेंडर (एनआईटी) जारी कर कंपनियों को आमंत्रित किया है। फीडर बसो के लिए रूट तय किए गए है, प्रत्येक छह महीनें में रूट पर यात्रियो की संख्या के आधार पर एनालिसिस किया जाएगा। यदि कम है तो वहां बसों के फेरे कम कर दिए जाएंगे। जहां ज्यादा यात्री है वहां फेरे ज्यादा होंगे। हर बस 170 किलोंमीटर प्रतिदिन चलेगी I
इससे पहले भी एनएमआरसी ने लो फ्लोर एसी बसो का संचालन किया था जिसे कोरोना के समय बंद कर दिया था I तब से लगातार नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों द्वारा इन्हे पुनः शुरू करने की मांग की जा रही थी I ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए इसकी मांग जायदा हो रही थी क्योंकि ये अभी तक मेट्रो से बहुत दूर है ओर यहाँ पब्लिक ट्रांसपोर्ट नाम के लिए है
एनएमआरसी के अनुसार प्र्स्तावित रूट
- पी 1001 – ओमेगा फोर्थ, यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल साइट
- पी 1002- अल्फा 1, बीटा 1, गामा 1 ईटा 1 ईटा 2 ओमीक्रान , एच्छर मार्केट , जेपी
- पी 1004- सेक्टर-33, आरटीओ, जल वायु विहार, सेक्टर-15, सेक्टर-16 और सेक्टर-18
- पी 1005- सेक्टर-63, सेक्टर-62, जेएसएस, जेपी यूनिवर्सिटी
- पी 1006- नालेज पार्क -2, शारदा यूनिर्वसिटी , गलगोटिया कॉलेज, एडब्ल्यूएचओ, पी-3 मार्केट , फेज-2
- पी 1008- सेक्टर-76, स्टेलर वन , अरिहंत आर्डेन , स्टेलर जीवन , ऐस सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट
- पी 1010- सेक्टर-76, सेक्टर-50, सेक्टर-121, पर्थला चौक, एक मूर्ति चौक, टेकजोन फोर्थ ग्रेटर नोएडा वेस्ट
- पी 1011- सेक्टर-71, सेक्टर-50, सेक्टर-122, सेक्टर-121, पर्थला चौक, गौर चौक, गौर सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट