फिल्म इंडस्ट्री कहीं की भी हो अभिनेत्रियां और लड़कियां अक्सर कास्टिंग काउच जैसी घटना का शिकार होती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में सामने आया है, जहां फिल्म में हीरोइन का किरदार दिलाने का झांसा देकर युवती से छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने के आरोपी फिल्म डायरेक्टर को सिहानी गेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है’।
दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने साल 2019 में विवेक सक्सेना के खिलाफ सिहानी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसकी मुलाकात 2019 में गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी केडीपी ग्रांड सवाना में रहने वाली प्रज्ञा तिवारी से हुई। प्रज्ञा तिवारी ने पीड़िता को अपना परिचय एक प्रोड्यूसर के तौर पर दिया था। प्रज्ञा ने पीड़िता को अपनी एक फिल्म में हीरोइन का रोल करने के लिए एक एग्रीमेंट करा लिया था
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विवेक ने उनके माता-पिता से बात करके शूटिंग और वर्कशॉप में आने से मना कर दिया और फोन भी अपने कब्जे में रख लिया। आरोप है कि इसके बाद वह उन्हें अलग-अलग जगह ले जाता और खाने में कुछ नशीला पदार्थ देकर उनके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता था। युवती ने प्रज्ञा से शिकायत की तो प्रज्ञा ने कह दिया कि विवेक जैसा बोलेगा वैसा करने पड़ेगा।