21 तारीख को नोएडा में होने वाली त्यागी महापंचायत के मंच संचालक और भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय संयोजक देवेंद्र त्यागी ने एनसीआर खबर कि एक परिचर्चा में दावा किया की डॉ महेश शर्मा अपनी बेटी को विधानसभा चुनावों में मोदीनगर से टिकट दिलवा ना चाहते थे और मोदीनगर से ही श्रीकांत त्यागी भी विधायक के लिए टिकट मांग रहा था हालांकि इस पूरे क्षेत्र में वर्तमान विधायकों के टिकट नहीं बदले गए, इसलिए ना टिकट डॉक्टर महेश शर्मा की बेटी को मिल सका, न हीं श्रीकांत त्यागी को I ऐसे में श्रीकांत त्यागी के खिलाफ डॉ महेश शर्मा को नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी मे हुए विवाद का वायरल वीडियो के बाद मौका मिला और उन्होंने अवनीश अवस्थी तक को फोन करके इस मामले को बड़ा कर दिया । देवेंद्र त्यागी ने एनसीआर खबर से परिचर्चा में बताया कि वह कल दोपहर श्रीकांत त्यागी से मिल कर आए हैं और यह सारी बातें श्रीकांत त्यागी ने खुद उनसे कही है । इस पूरी परिचर्चा को आप नीचे दिए लिंक पर देख सकते है
देवेंद्र त्यागी ने श्रीकांत त्यागी द्वारा गाली दिए जाने को भी जस्टिफाई करते हुए कहा कि अगर आप किसी के घर के आगे खड़े होकर पेड़ उखाड़ लोगे तो लड़ाई झगड़े में वह ऐसा कर सकता है आपको बता दें कि कि 21 अगस्त को त्यागी समाज यहां एक प्रदर्शन करने जा रहा है जिसमे लगभग 1 लाख लोगो के आने का दावा किया जा रहा है I
त्यागी समाज की ओर से लगातार यह कहा जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी और उसकी पत्नी के साथ पुलिस के दरों पर आर के कारण वह आहत है और उनके समाज के साथ ऐसा नहीं होने देंगे बीते दिनों भारतीय किसान यूनियन से जुड़े मांगेराम त्यागी ने भी डॉ महेश शर्मा से फोन करके श्रीकांत त्यागी पर धाराओं को कम करने की मांग की थी और ऐसा ना होने पर उन्होंने भाजपा में भूसा भर देंगे जैसा विवादित बयान दिया था ।
डॉ महेश शर्मा के समर्थन में आ रहे लोग
इस परिचर्चा में डॉक्टर महेश शर्मा के समर्थन में फेडरेशन ऑफ नोएडा अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट जोगिंदर सिंह ने कहा की एक शहर के नागरिकों की सुरक्षा के लिए जो भी डा महेश शर्मा ने किया पूरा समाज उनके साथ खड़ा है उन्होंने कहा कि त्यागी समाज की पहचान इन गुंडों से नहीं होनी चाहिए, त्यागी समाज पढ़ा-लिखा समाज है ।