आवारा कुत्तों के बाद अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बंदरों का आतंक, प्राधिकरण के पास इनको पकड़ने की फिलहाल कोई योजना नहीं

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों के आतंक के बाद बंदरों के आतंक ने भी दस्तक दे दी है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एस एस्पायर सोसायटी में नागरिकों ने बंदरों के आतंक की शिकायत की है सोसायटी निवासी ललित फुलेरा ने सोशल मीडिया पर प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह को टैग करते हुए कई फोटो शेयर की है और लिखा कि सोसाइटी में सोसाइटी निवासी बंदरों के यहां वहां घूमने से परेशान हैं
नोएडा एक्सटेंशन की एस एस्पायर सोसायटी के भीतर बंदरों ने आतंक मचा रखा है. तस्वीरों में खुद ही देखिये कैसे जगह-जगह बंदर दिख रहे हैं. अथॉरिटी से निवेदन है कि किसी अप्रिय घटना से पहले पहले संज्ञान ले. @OfficialGNIDA @iassurendra pic.twitter.com/AGEpoIgNSp
— lalit fulara (@fularapurohit) August 22, 2022
प्राधिकरण के पास फिलहाल नही है कोई योजना
बंदरों की समस्या को लेकर एनसीआर खबर ने जब प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यहां पर अभी ज्वाइन किया है और उन्होंने यह पता लगाया कि क्या यहां पर बंदरों के लिए कोई कार्य योजना अभी तक तैयार की गई है तो उनको बताया गया कि यहां बंदरों की समस्या नहीं है लेकिन अगर अब क्षेत्र में बंदरों की समस्या आ रही है तो वह डीएफओ को कह कर इनकी गिनती करने के लिए कहेंगे और उसके बाद ही इन्हे पकड़ने वालों का टेंडर किया जाएगा