यूपी का सबसे बड़े मॉल लुलु मॉल खुलने के साथ ही विवादो मे आ गया है I बुधवार को सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ है, इसमें खुले में यानी पब्लिक प्लेस में लोग नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। बीते रविवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया था ओर बुधवार को ये विडियो सामने आया है I
लखनऊ मे नए खुले #lulumall को लेकर विवाद शुरू, वायरल विडियो मे माल मे लोग नमाज़ पढ़ते दिख रहे है I लोगो ने इस तरह के धार्मिक कार्यो पर आपत्ति जताई है, #Viralvideo #NCRKhabar pic.twitter.com/Wsy9hyPEee
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) July 13, 2022
अप्रैल, 2020 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि प्रदेश में पब्लिक प्लेस पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। इसके बाद से यह नियम काफी कड़ाई से लागू किया गया है। ईद और बकरीद की नमाज भी पब्लिक प्लेस पर नहीं पढ़ी गई। लेकिन इस विडियो के आने के बाद अचानक ये माल चर्चा मे आ गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लुलु मॉल के जनरल मैनेजर ऑपरेशंस समीर वर्मा ने पब्लिक प्लेस पर नमाज पढ़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हम देखेंगे। कंपनी के पॉलिसी के अनुसार ही आगे कार्रवाई की जाएगी।”
लखनऊ मे खुला लूलू माल लुलु ग्रुप का है जिसके एमडी एमए यूसुफ अली हैं। इस ग्रुप का कारोबार अरब देशों, खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में काफी फैला है। इसका हेडक्वार्टर UAE की राजधानी अबू धाबी में है।