main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

भाजपा के राज्यसभा सांसद ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांव गांव घूमे, बारिश के बाबजूद हुआ भव्य स्वागत पर शहर को नजरंदाज करने पर उठे सवाल

रविवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद का स्वागत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मिल्क लच्छी, बिसरख, पतवारी, ऐमनाबाद, चौगानपुर, खोदना खुर्द, खेड़ी भनौता चार मूर्ति गोल चक्कर जैसे तमाम जगह गांव में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया । भाजपा के कार्यकारी सदस्य एडवोकेट इंदर सिंह नागर की अगुवाई में ग्रामीणों ने सांसद को गदा देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि सांसद ने देश भर के गुर्जरों का सम्मान बढ़ाया है

जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह रविवार को अपने काफिले के साथ सुबह 11:00 बजे चार मूर्ति पहुंचे जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया उसके बाद यहां से लगभग 20 से ज्यादा जगह गांव में उनका स्वागत किया गया । शहर में लगी धारा 144 और यात्रा के समय हो रही बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह अपने चरम पर था लोगों ने अपने नेता के सम्मान में जबरदस्त नारे लगाए और उनका भव्य स्वागत भी किया बारिश होने के बावजूद लोग अपने नेता के इंतजार में खड़े रहे हालांकि लोगों ने शहर में धारा 144 के बावजूद इतनी जगह कार्यक्रमों पर भी सवाल उठाए

गांवो में सम्मान से अभिभूत हुए सुरेंद्र नागर, बोले मैं समाज का हमेशा कर्जदार

सुरेंद्र नागर ने इस दौरान कहा मुझे गौतम बुध नगर की जनता ने जो प्रेम दिया है मैं हमेशा समाज का कर्जदार रहूंगा कई बार किसानों, नौजवानों और आदमियों का इसमें देखकर द्रवित हो जाता हूं मुझसे जीवन भर जो बन पड़ेगा मैं करूंगा

गांव के दुलारे सांसद शहरी समस्याओं और लोगो से अनजान, रास्ते में सोसाइटी निवासियों के प्रदर्शन को देख पूछा यहां क्या हो रहा है ?

लेकिन चिराग तले अंधेरे वाली कहावत सुरेंद्र सिंह नागर के साथ यहां भी रही, सुरेंद्र सिंह नागर का काफिला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांव गांव तो घुमा लेकिन शहर की किसी सोसाइटी में ना भाजपा कार्यकर्ताओं और ना ही भाजपा नेताओं ने उनको स्वागत किया ऐसे में जिस समय सांसद का काफिला इको विलेज वन सोसाइटी के सामने से गुजर रहा था तो वहां सड़क पर प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारियों को देखकर सुरेंद्र सिंह नागर ने पूछा कि यहां क्या हो रहा है और लोग सड़क पर क्यों हैं जिस पर लोगों ने भाजपा सांसद के अपने क्षेत्र के शहरी निवासियों की समस्याओं के अनभिज्ञ होने पर हैरानी जताई ।

लोगों का कहना है कि यह ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शहरी निवासियों का दुर्भाग्य ही है इस क्षेत्र में विधायक और सांसद दोनों ही शहरी समस्याओं से अनभिज्ञ रहते हैं हालात यह है कि अजनारा ली गार्डन और होम्स के निवासी भी थे 100 दिन से अपनी अपनी सोसाइटी में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं मगर जनप्रतिनिधियों को उनके बारे में पता नहीं है कल ही इको विलेज 2 में आवारा कुत्तों ने एक बच्चे को काट लिया जिसके कारण इको विलेज 2 में अफरा-तफरी का माहौल रहा लेकिन किसी भी भाजपा कार्यकर्ता ने शहर में मौजूद सांसद को इस मामले पर जानकारी देना उचित नहीं समझा ऐसे में सवाल जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी उठता है कि आखिर वह इन समस्याओं को भाजपा जनप्रतिनिधि तक पहुंचा नहीं पाते या फिर भाजपा जनप्रतिनिधि शहरी कार्यकर्ताओं की बातों को ध्यान नहीं देते हैं या उनका शहरी कार्यकर्ताओं के साथ कोई कनेक्ट नहीं है

शहरी समस्याओं के लिए लोगो का भरोसा पड़ोसी विधान सभा से विधायक धीरेंद्र सिंह पर, धीरेंद्र सिंह की नजर 2024 पर

इस पूरे मामले का रोचक पहलू यह भी है की ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों का भरोसा अपनी विधानसभा के विधायक या जिले के लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा पर ना होकर पड़ोसी विधानसभा के विधायक धीरेंद्र सिंह पर ज्यादा है । शहर में स्वघोषित सबसे बड़ी संस्था के एक सदस्य ने एनसीआर खबर से कहा यह बात सच है कि दादरी विधायक या गौतम बुध नगर सांसद की जगह जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मिलना शहर के लोगों के लिए आसान है कमाल की बात यह है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों की शिकायतों का समाधान भी उन्हीं के जरिए हो पाता है जबकि शहर और जिले के सांसद तक या तो लोग पहुंच नहीं पाते हैं या उनके जरिए उनका समाधान नहीं हो पाता है

धीरेंद्र सिंह भी अब लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों की समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं और उनसे मिलने भी आ रहे हैं बीते दिनों ही वो नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई सोसाइटी में इस संस्था के सहयोग से घूमे और लोगो से मिले हालांकि लोगों ने इसे भी धीरेंद्र सिंह की 2024 की तैयारियों की एक प्रक्रिया भी कहा ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button