माँ वैष्णोदेवी के भक्तो के लिए खुशखबरी है, सरकार अब मां वैष्णो देवी यात्रियों की सुरक्षा तथा बेहतर यात्रा प्रबंधन के लिए यात्री कतार प्रबंधन (स्काई वॉक) का निर्माण कराएगी । सीपीडब्ल्यूडी की ओर से इसका निर्माण किया जाएगा। यह यात्रा ट्रैक से 20 फुट ऊपर वुडेन फ्लोरिंग वाला होगा। 200 मीटर लंबे स्काई वॉक में दो रेस्क्यू इलाके होंगे। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए बैठने का भी प्रबंध होगा।
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्काई वॉक का ई-शिलान्यास करते हुए कहा कि सरकार यात्रियों को बेहतर तथा आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कहा कि स्काई वॉक से यात्रा प्रबंधन बेहतर होने के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी। प्रतीक्षालय में 150 यात्रियों के बैठने का प्रबंध होगा। उप राज्यपाल ने पांच महीने में कार्य को पूरा करने की हिदायत दी।
उप राज्यपाल ने श्रद्धालुओं के लिए पंच मेवा प्रसाद सुविधा का भी शुभारंभ किया। यह सुविधा दर्शनी ड्योढी, वाणगंगा, ताराकोट इलाके में मिलेगी। बाद में यह सुविधा हेलीपैड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जम्मू तथा निहारिका कांप्लेक्स में भी उपलब्ध कराई जाएगी।