भारतीय घरो मे कुत्ता पालना एक पारंपरिक शौक है ओर शहरी आबादी मे सुरक्षा ओर एकाकी जीवन के बीच लोगो कुत्तो को वफादार ओर अपना रक्षक मान कर भी पालना पसंद करते है I लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंगाली टोला क्षेत्र से पालतू कुत्ते द्वारा अपनी ही मालकिन पर हमला करके मार देने का भयावह समाचार सामने आया है I जानकारी के मुताबिक बंगाल टोला इलाके में रहने वाली 80 साल की महिला को उनके पालतू कुत्ते ने नोच-नोचकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। महिला के पास पिट बुल (Pitbull Dog) नस्ल का कुत्ता था जो सबसे खूंखार कुत्ता माना जाता है। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
मीडिया मे आई रिपोर्ट के अनुसार बंगाली टोला में रहने वाली सुशीला त्रिपाठी ने पिटबुल और लैबराडोर प्रजाति के दो कुत्ते घर में पाल रखे थे। सुशीला दोनों कुत्तों को खाना देती और उनके साथ खेलती थीं। दोनों कुत्ते महिला के बेटे अमित त्रिपाठी के कमरे में रहते थे। मंगलवार को कुत्ता खुला रह गया। अमित ने सुबह पांच बजे देखा कि पिटबुल नस्ल का कुत्ता उनकी मां को नोच रहा है। पिटबुल ने उसकी मां के पेट और चेहरे पर बुरी तरह काटा था। वो अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंचे
केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे 80 वर्षीय बुजुर्ग को ट्रॉमा सेंटर लाया गया था। बुजुर्ग की हालत काफी गंभीर थी। कुत्ते के काटने से बुजुर्ग के शरीर में गहरे घाव हो गए थे। खून काफी बह गया था। बुजुर्ग को बचाने की कोशिश की गई। वेंटिलेटर पर भी रखा गया। कुछ ही समय बाद महिला का निधन हो गया।
विदेशी कुत्ते पालने का शौक भारत मे पहुंचा रहा है नुकसान
पिटबुल दुनिया का सबसे खतरनाक किस्म का कुत्ता माना जाता है। व्यवहार से काफी हिंसक पिटबुल को पालना कई देशो मे भी बैन है। भारत में पिटबुल को लोग टशन में पालते हैं I विशेषज्ञ कहते है कि विदेशी कुत्ते पालना आजकल भारत मे स्टेटस सिंबल बन गया है I हाई सोसाइटी मे इसे काफी पसंद किया जाता है फिल्मों में कुत्तो की अहमियत ओर फिल्मी सितारो द्वारा इसे बढ़ावा देने से ये विदेशी कुत्ते बहुत चलन मे है I इस बदलती पसंद ओर बिजनेस के चलते भारतीय कुत्ते आवारा कुत्ते बन कर रह गए है I विदेशी कुत्तो के लिए भारतीय वातावरण मे रहना भी मुश्किल होता है I यहाँ आबादी घनी होती है, कुत्ते पालने वाले लोग अक्सर विदेशो कि तरह कोई नियम का पालन नहीं करते है I ऐसे मे इनकी लड़ाई आम जनता से होते रहते है, ओर इस लड़ाई मे ये हिंसक कुत्ते अक्सर आम जनता पर हमला भी कर देते है I भारत मे कमजोर कानून के चलते कुत्ते मालिक बच जाते है ओर ऐसे विदेशी कुत्ते पालने का शौक चलता रहता है ।