
राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में हुई हिंदुओं की हत्या के विरोध में दिल्ली में हिंदू संगठनों ने हल्ला बोल दिया है। हिंदू संगठन मंडी हाउस से जंतर मंतर तक संविधान संकल्प मार्च निकाल रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में साधु संत शामिल हुए हैं। VHP और ABVP इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं। लोगों के हाथ में पोस्टर्स और झंडे भी दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर्स में लोग हिंदुओं की हत्या के विरोध में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।